लाल बहादुर शास्त्री के बेटे ने अपने पिता और नरेंद्र मोदी के बीच कोई भी तुलना करने से जताया ऐतराज

देश के दूसरे प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री के बेटे और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनिल शास्त्री ने अपने पिता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच कोई भी तुलना करने से इंकार कर दिया है। अनिल शास्त्री मंगलवार (29 मई) को भोपाल में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा,”मेरे पिता हमेशा ही खादी की धोती और कुर्ता पहना करते ​​थे, जबकि वर्तमान प्रधानमंत्री 10 लाख रुपये का सूट पहनते हैं।” ये टिप्पणी पूर्व केन्द्रीय मंत्री अनिल शास्त्री ने उस सवाल का जवाब देते हुए की थी, जिसमें उनसे पूछा गया था कि वह बेहतर प्रधानमंत्री किसे मानते हैं? अपने महान पिता को या फिर वर्तमान प्रधानमंत्री को? इस सवाल का जवाब देते हुए शास्त्री ने कहा,”मैं दोनों नेताओं में कोई भी तुलना करना नहीं चाहता। क्योंकि अगर मैं शास्त्री जी को बेहतर बताऊंगा तो हो सकता है कि लोग ये समझें कि मैं उन्हें इसलिए श्रेष्ठ बता रहा हूं, क्योंकि वह मेरे पिता हैं।”

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री। (Photo source: Indian express Archive)

पीएनबी से लोन लेकर खरीदी कार: फिर भी, उन्होंने 1960 के दशक का एक किस्सा सुनाया। उन्होंने कहा,”मेरे पिता जब प्रधानमंत्री बने तो हमने उनसे एक कार खरीदने की गुजारिश की। इसके बाद उन्होंने पंजाब नेशनल बैंक से 5000 रुपये कर्ज लेकर एक कार खरीदी थी। हालांकि इसके कुछ ही महीनों बाद मेरे पिता का देहांत हो गया, वह उस कर्ज को अदा नहीं कर सके। वह कर्ज मेरे पिता ने देश के प्रधानमंत्री रहते हुए लिया था, फिर भी, वह कर्ज चुकता किया गया। मेरी मां ​ललिता शास्त्री ने अपनी पेंशन के पैसों से उस कर्ज को अदा किया था। लेकिन वर्तमान एनडीए के दौर में नीरव मोदी नाम का कारोबारी उसी पंजाब नेशनल बैंक से 11,000 करोड़ रुपये की रकम बिना चुकाए देश छोड़कर भाग जाता है।”

कालीन बिछेगा तो सो नहीं पाऊंगा: उन्होंने एक दूसरा वाकया भी सुनाया,”जब मेरे पिता देश के प्रधानमंत्री बन गए, मैं उस वक्त सिर्फ 15 साल का था। जब वह शपथ लेने के बाद प्रधानमंत्री आवास में वापस लौटे तो मैंने उनसे कहा कि वह अपने बेडरूम में एक कालीन डलवा लें। लेकिन उन्होंने मुझे अपने चिर परिचित स्टाइल में जवाब दिया,”मैं ऐसे देश का प्रधानमंत्री हूं, जहां अनगिनत लोगों के पास रहने के लिए अपनी छत नहीं है। तुम्हे खुश होना चाहिए कि तुम्हारे पिता और परिवार के पास कम से कम रहने के लिए घर तो है। अगर मेरे कमरे में कालीन बिछेगा तो मुझे रात में नींद नहीं आएगी।”

नहीं था खुद का गर्म कोट: अनिल शास्त्री ने अपने पिता की सादगी का एक और किस्सा सुनाया। उन्होंने कहा,”मेरे पिता हमेशा खादी की धोती और कुर्ता पहनते थे फिर चाहें वह विदेश में ही क्यों न हों? लेकिन वर्तमान प्रधानमंत्री 10 लाख रुपये का सूट पहनना पसंद करते हैं। मेरे पिता के पास अपना खुद का गर्म कोट तक नहीं था। जब वह कश्मीर जाने लगे तो उन्होंने जवाहर लाल नेहरू के द्वारा गिफ्ट किया हुआ ऊनी कोट पहना था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *