नई टीम के साथ फिर आंदोलन करेंगे अन्ना हजारे, बोले- लोकपाल पर पीएम नरेंद्र मोदी का वादा अधूरा
सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे एक बार फिर अपना आंदोलन शुरू करने वाले हैं। अन्ना हजारे इसके लिए अपनी नई टीम बना रहे हैं। अन्ना के नजदीकी सूत्रों के मुताबिक दोबारा से आंदोलन शुरू करने के लिए देशभर के कई एनजीओ और आरटीआई एक्टिविस्ट उनके संपर्क में हैं। यह आंदोलन अगले साल की शुरुआत में नई दिल्ली में शुरु किया जाएगा। हजारे ने रालेगांव सिद्धि में मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह जनवरी 2018 के आखिरी सप्ताह में आंदोलन की शुरूआत करेंगे। प्रभावी लोकपाल की मांग के साथ ही हजारे चुनाव प्रक्रिया में बदलाव और किसानों के लिए पेंशन की मांग कर रहे हैं। हजारे के साथियों ने बताया कि आने वाले कुछ दिनों में हजारे पूरे देश में भ्रमण करेंगे, ताकि वह अपने लिए लोगों का समर्थन जुटा सकें।
रविवार को मीडिया से बात करते हुए अन्ना हजारे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन साल सत्ता में रहने के बाद भी लोकपाल नियुक्त करने का अपना वादा नहीं निभाया। इसके साथ ही उन्होंने मोदी सरकार पर एंटी करप्शन बिल को कमजोर करने का आरोप भी लगाया है। अन्ना हजारे का कहना है कि पुराने वाले बिल में संशोधन करके इस सरकार ने उस बिल को कमजोर कर दिया। अन्ना हजारे चुनाव में नोटा को और ज्यादा मजबूत बनाने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘अगर किसी सीट पर नोटा को सबसे ज्यादा वोट जाते हैं तो वहां दोबारा से चुनाव होने चाहिए और उन उम्मीदवारों को आगे से चुनाव लड़ने पर बैन कर देना चाहिए।’