मुंबई: बैंड बाजे के साथ घोड़े पर सवार होकर iPhoneX लेने पहुंचा लड़का, देखें वीडियो

Apple आईफोन X की भारत में सेल 3 नवंबर यानि शुक्रवार से शुरू हो चुकी है। आईफोन प्रेमी इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से खरीद सकते हैं। आईफोन के देश में बहुत से दीवाने हैं लेकिन क्या आपने किसी की इतनी दीवानगी देखी है कि वह अपना नया आईफोन लेने के लिए बैंड बाजे के साथ घोड़े पर सवार होकर स्टोर पहुंच जाए। एएनआई के अनुसार, ऐसा ही कुछ मुंबई में देखने को मिला जहां पर महेश पल्लीवल नाम का युवक घोड़े पर सवार होकर अपना आईफोन X लेने पहुंचा। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।
रिपोर्ट के अनुसार महेश शाम को अपने घर से घोड़े पर सवार होकर हरीनिवास सर्किल की तरफ बढ़ा। महेश के साथ-साथ बैंड बाजे वाले चल रहे थे। यह नजारा ऐसा लग रहा था कि मानों किसी की बारात निकल रही हो। आस-पास के लोगों को पहले समझ नहीं आया कि आखिर ये क्या हो रहा है लेकिन जब लोगों को घोड़े के साथ में चल रहे कुछ लोगों के हाथ में आई लव आईफोन X लिखे हुए बैनर दिखाई दिए तब उन्हें पूरा मामला सामझ आया।