दिल्ली में पुलिस आर्मी मेजर की पत्नी के कत्ल के राज से हटा परदा, एक अन्य मेजर हुआ गिरफ्तार

दिल्ली के नारायणा इलाके की सुनसान सड़क पर पुलिस आर्मी मेजर की पत्नी के कत्ल से जुड़े पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने यूपी पुलिस के साथ मिलकर संदिग्ध सेना के ही एक अन्य मेजर को गिरफ्तार किया है। इस संदिग्ध मेजर की गिरफ्तारी उत्तर प्रदेश के मेरठ से की गई है। दिल्ली के आर्मी कैंट स्थित बराड़ स्क्वेयर इलाके में शनिवार को एक 35 वर्षीय महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। महिला की पहचान एक आर्मी के मेजर की पत्नी शैलजा द्विवेदी के रूप में हुई है। पुलिस ने मर्डर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि शैलजा का गला कटा हुआ था और उनकी बॉडी को एक कार से कई बार कुचला गया।

इस सनसनीखेज मर्डर केस में पुलिस को शुरू से ही गिरफ्तार किये मेजर निखिल हांडा पर शक था। पुलिस उसे संदिग्ध मानकर अपनी जांच कर रही थी। संदिग्ध मेजर मृत शैलजा और उनके पति का कॉमन फ्रेंड बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि शैलजा हांडा से मिली थीं, जो नगालैंड में एक हॉस्पिटल के पास सीसीटीवी फुटेज में दिखा था। पिछले दिनों शैलजा के पति मेजर अमित द्विवेदी की तैनाती भी नगालैंड में थी। पुलिस की मिली शुरुआती सूचनाओं में इसे दुर्घटना बताया गया था, लेकिन बाद में जांच से पता चला कि यह हत्या का मामला है।

बता दें कि शनिवार दोपहर 1 बजकर 28 मिनट पर बराड़ स्क्वेयर इलाके से गुजर रहे एक राहगीर ने सूचना दी कि यहां सड़क पर एक महिला का शव पड़ा हुआ है। इसके बाद कुछ घंटों तक इस शव की पहचान नहीं हो पाई। शाम को करीब 4 बजकर 30 मिनट पर जब मेजर अमित द्विवेदी ने पुलिस के पास पहुंचकर अपनी पत्नी के लापता होने की सूचना दी तो इस शव की पहचान उनकी पत्नी की बॉडी के तौर पर हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *