दिल्ली में मेजर की पत्नी का गला काटकर वाहन से रौंद दिया, छावनी इलाके में लाश मिलने से हड़कंप
राजधानी दिल्ली में शनिवार (23 जून) को सेना के एक मेजर की पत्नी की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस के मुताबिक लाश दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के बरार चौक से सटे छावनी इलाके में बरामद की गई। पुलिस के मुताबिक लाश का गला कटा हुआ था और उसके ऊपर वाहन चढ़ाया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने बताया कि छावनी क्षेत्र के बेस अस्पताल में फिजियोथेरेपी के लिए 30 वर्षीय महिला ने सुबह घर छोड़ा था, उसके आधा धंटे बाद वह मृत मिली। पुलिस के मुताबिक मेजर के आधिकारिक वाहन ने महिला को छावनी इलाके के बेस अस्पताल के बाहर छोड़ा था। ड्राइवर जब महिला को वापस लाने के लिए गया तो उसे बताया गया कि वह आज फिजियोथेरेपी सेशन के लिए नहीं आई। राहगीरों में से किसी ने पुलिस को फोन कर बताया कि सड़क किनारे एक लाश पड़ी है। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो देखा कि लाश का गला कटा हुआ था।
पुलिस के मुताबिक फौरन मेजर को घटना की इत्तला दी गई। पुलिस ने बताया कि लाश पर मिले निशानों से पता चलता है कि महिला के ऊपर गाड़ी चढ़ाई गई। पुलिस को शक है कि पहले महिला की हत्या की गई और फिर हत्यारे के द्वारा लाश के ऊपर से वाहन निकाला गया। पुलिस के मुताबिक ड्राईवर के द्वारा अस्पताल के गेट पर महिला को छोड़े जाने के बाद उसे दूसरी कार से लिफ्ट लेते हुए देखा गया था।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी विजय कुमार ने मीडिया को बताया, ”हमें एक हादसे की कॉल आई लेकिन बाद में उसके गले पर जख्म मिला। हम एक हत्या मामला दर्ज कर रहे हैं। हमारे पास आरोपी के बारे में ठोस सुराग हैं। पति ने लाश की शिनाख्त की।” पुलिस अधिकारी ने बताया कि लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मृतिका के फोन के कॉल डेटा को खंगाला जा रहा है।