गुजरात चुनाव 2017 Exit Poll: अर्णब गोस्वामी के रिपब्लिक ने बीजेपी को दी 108 सीटें, कांग्रेस को 74 सीटें मिलने का अनुमान

गुजरात चुनाव के दूसरे चरण का मतदान गुरुवार शाम खत्म होने के बाद विभिन्न चैनल्स द्वारा एग्जिट पोल्स के नतीजे घोषित किए जाने लगे। इसी क्रम में वरिष्ठ पत्रकार अर्णब गोस्वामी के चैनल रिपब्लिक ने गुरुवार दोपहर दो बजे तक वोटिंग के आधार पर एग्जिट पोल्स के नतीजे घोषित किए हैं। सी वोटर द्वारा करवाए गए इस सर्वे के मुताबिक, बीजेपी को 182 में से 108 सीटें मिलने की संभावना है। वहीं, कांग्रेस और उसके सहयोगियों को 74 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। अगर ये आंकड़े नतीजों में तब्दील हुए तो बीजेपी बड़े आसानी से सत्ता पर फिर से काबिज हो जाएगी। हालांकि, ये आंकड़े बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के मिशन 150 से बिलकुल मेल नहीं खाते।

रिपब्लिकि टीवी पर दिखाए गए सी वोटर एग्जिट पोल्स (दोपहर 2 बजे तक) के मुताबिक,साउथ गुजरात में बीजेपी को 33 में से 19 जबकि कांग्रेस को 14 सीटें मिलने की उम्मीद है। वहीं, बीजेपी को सौराष्ट्र क्षेत्र में 48.4% वोट शेयर मिलने की संभावना जताई गई है। कांग्रेस को 42.7% वोट शेयर जबकि अन्य को 8.9% मिलने की संभावना जताई गई है। सौराष्ट्र क्षेत्र में बीजेपी को 54 में 37 सीटें, जबकि कांग्रेस को 17 सीट मिलने की संभावना जताई गई है। नॉर्थ गुजरात की बात करें तो बीजेपी को 43.6% जबकि कांग्रेस को 46.9% वोट शेयर मिलने की संभावना जताई गई है। अन्य को 9.4% वोट शेयर मिलने की संभावना जताई गई है। यानी नॉर्थ गुजरात में वोट शेयर के आधार पर कांग्रेस का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। एग्जिट पोल्स के मुताबिक, 32 सीट वाले नॉर्थ गुजरात में बीजेपी को 13 जबकि कांग्रेस को 19 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है। मध्य गुजरात में बीजेपी का वोट शेयर 46.7% जबकि कांग्रेस और समर्थकों को 43.1% वोट शेयर मिलने की संभावना जताई गई है। अन्य को 10.2% प्रतिशत वोट शेयरिंग मिलने की संभावना जताई गई है। पोल के मुताबिक, सेंट्रल गुजरात में बीजेपी को 63 में से 39, कांग्रेस को 24 सीटें मिलने की संभावना है।

बता दें कि एबीपी न्यूज के एग्जिट पोल्स के मुताबिक, गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्र में बीजेपी को भारी बढ़त मिल रही है। बीजेपी को 49 प्रतिशत वोट शेयर मिलने की संभावना है। कांग्रेस 41 प्रतिशत जबकि अन्य को 10 प्रतिशत वोट शेयर मिलने की संभावना जताई गई है। इन आंकड़ों को सीटों में बदलें तो बीजेपी को इस क्षेत्र की 54 में से 34 सीटें, कांग्रेस को 19 जबकि अन्य को 1 सीट मिलने की संभावना है।

गुजरात विधानसभा चुनाव नतीजों पर पूरे देश की नजर है और 18 दिसंबर को सारा सस्पेंस खत्म हो जाएगा। गुजरात में कुल 182 विधान सभा सीटों के लिए वोटिंग हुई है। मौजूदा विधान सभा में बीजेपी के पास 116 सीटें हैं। पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का गृह राज्य होने की वजह से गुजरात चुनाव बीजेपी के लिए नाक की लड़ाई है। दूसरे चरण के लिए गुरुवार 14 दिसंबर को मतदान हुआ। इस चरण में कुल 93 सीटों पर मतदान किया गया। वोटिंग के लिए 25,558 पोलिंग बूथ बनाए गए। इस चरण में कुल 851 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 782 पुरुष और 69 महिला उम्मीदवार शामिल हैं। दूसरे चरण में कुल 2 करोड़ 22 लाख से ज्यादा मतदाता हैं। 9 दिसंबर को पहले चरण की 89 सीटों पर 66.75 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *