Arvind Kejriwal LIVE: सुनवाई के दौरान केजरीवाल का शुगर लेवल गिरा, चाय-बिस्किट मांगे; कोर्ट ने दी इजाजत,

दिल्ली शराब घोटाले से संबंधित मामले में जांच एजेंसी को मंगलवार को अरविंद केजरीवाल को बुधवार को संबंधित ट्रायल कोर्ट में पेश करने की अनुमति मिल गई। आज सीएम केजरीवाल को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। 

सीबीआई ने पांच दिन की हिरासत मांगी

सीबीआई ने आबकारी मामले में अरविंद केजरीवाल से पूछताछ के लिए पांच दिन की हिरासत मांगी है। सीबीआई ने अदालत को बताया कि 17 आरोपियों के खिलाफ 4 आरोपपत्र दाखिल किए गए हैं। वह जांच के लगभग निष्कर्ष पर पहुंच चुके हैं।

केजरीवाल का शुगर लेवल गिरा

राउस एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई के दौरान केजरीवाल ने कहा कि उनका शुगर लेवल डाउन जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुझे चाय और बिस्किट लेना है। कोर्ट ने इजाजत दी। सीबीआई ने केजरीवाल को गिरफ्तार किया है और हिरासत में लेकर उनसे शराब नीति को लेकर पूछताछ करना चाहती है। सीबीआई ने पांच दिन की कस्टडी मांगी है। 

अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने किया गिरफ्तार

एक्साइज पॉलिसी मामले में सीबीआई ने दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया है।

केजरीवाल से सीबीआई कोर्ट में पूछताछ कर रही

कोर्ट की अनुमति के बाद केजरीवाल से सीबीआई कोर्ट में पूछताछ कर रही है। मामला जल्द ही फिर से शुरू होगा।

कोर्ट ने कहा कि जांच और पूछताछ के लिए आवेदन दायर किया गया था। इसे स्वीकार कर लिया गया। कल सीबीआई ने प्रोडक्शन वारंट के लिए आवेदन किया था। आज के लिए प्रोडक्शन वारंट जारी किए गए। चौधरी ने कहा कि न्यायाधीश मुझे पहले का आवेदन, पारित आदेश, उत्पादन वारंट के लिए आवेदन और उसमें पारित आदेश दे सकते हैं। फिर जो भी होगा मैं उस पर आगे बढूंगा। कोर्ट ने कहा कि उन्हें उसकी जांच करने दें। आप प्रमाणित प्रतियों के माध्यम से प्रतियों तक पहुंच सकते हैं। मैं आपको पूरा सेट दे दूंगा लेकिन वे उसकी जांच करेंगे। यह एक अलग बात है। 

केजरीवाल के वकील की कोर्ट में दलील

चौधरी ने कहा कि उन्हें मुझे हिरासत में लेने की अनुमति देना, उन्हें धारा 41 के तहत शक्ति का प्रयोग करने की अनुमति देना है। उन्होंने कहा कि कानून की उचित प्रक्रिया मुझे किसी भी आदेश को पारित करने से पहले नोटिस या कॉपी तक पहुंच या जवाब दाखिल करने से वंचित नहीं करती है।

उन्होंने कहा कि यह गिरफ्तारी का अनुरोध है। अगर मुझे मौका मिले, तो मैं कानूनी दलीलें दे सकता हूं। उन्होंने कहा कि उन्हें इस स्तर पर प्रभावी सुनवाई का अवसर देने से मना करना, क्योंकि इस प्रक्रिया का यह मतलब नहीं है कि मैं सुनवाई से वंचित रह जाऊं। मुझे उनके आवेदन का औपचारिक जवाब दाखिल करने का मौका दें। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कानून की प्रक्रिया का घोर दुरुपयोग है। वे पीएमएलए मामले में मुझे जमानत मिलने तक इंतजार कर रहे थे।

कोर्ट ने कहा कि चूंकि इस मामले में उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है, तो कार्यवाही कब शुरू होगी? तभी जब कोई गिरफ्तार होगा। सीबीआई के वकील ने कहा कि मुझे किसी की अनुमति की जरूरत नहीं है। मुझे सिर्फ कोर्ट की अनुमति चाहिए। क्योंकि यह मेरी जांच है। चौधरी ने कहा कि चाहे गिरफ्तारी की अनुमति हो या रिमांड की, यह ऐसा मामला है जिसमें सात साल तक की सजा का प्रावधान है। अर्नेश कुमार, सत्येंद्र कुमार अंतिल और सीबीआई मैनुअल दिशा-निर्देशों पर आपके माननीय सदस्यों को विचार करना होगा।

सीबीआई कोर्ट ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को अभी तक सीबीआई मामले में औपचारिक रूप से गिरफ्तार नहीं किया गया है। चौधरी ने कहा कि यह जांच अगस्त 2022 से लंबित है। मुझे गवाह के तौर पर बुलाया गया था। वह नोटिस था। मैं उनके लिए पेश हुआ और नौ घंटे तक मैंने सहायता की। तब से एक भी नोटिस नहीं आया। वे गवाह से आरोपी कैसे बन गए, यह बताना मुश्किल है। चौधरी ने कहा कि क्या कोई नियम है कि आप हमें सुने बिना ही फैसला सुना दें? क्या मुझे इसलिए निकाल दिया जाना चाहिए क्योंकि उन्होंने अभी तक उसे गिरफ्तार नहीं किया है? कोर्ट ने कहा कि अनुमति देने का मतलब यह नहीं है कि मैंने केस के गुण-दोष पर अपना विचार दे दिया है। यह सिर्फ इतना कहना है कि जो व्यक्ति जेसी में है, उसे सीधे गिरफ्तार नहीं किया जा सकता।

वकील विक्रम चौधरी ने कहा कि मेरा एकमात्र निवेदन यह है कि मेरे मित्र को मुझसे कुछ हद तक सहमत होना चाहिए ताकि हम सामग्री तक पहुंच सकें। मैं आदेश के बारे में कुछ नहीं कह सकता, लेकिन मुझे आवेदन और आदेश तथा जो कुछ भी वे आज आगे बढ़ा रहे हैं, उस तक पहुंच प्राप्त करने दें। ताकि मैं कल वापस आ संकू। इसे जाने दें, कल हम इसका जवाब देंगे। 

कोर्ट ने चौधरी से कहा कि चूंकि आरोपी जेसी में है, इसलिए उन्होंने पूछताछ के लिए आवेदन दिया है। चौधरी ने कहा कि मुझे उस आवेदन की सामग्री पढ़नी है। कोर्ट ने कहा कि कल वे उसे औपचारिक रूप से गिरफ्तार करने के लिए प्रोडक्शन वारंट जारी करने आए थे, क्योंकि वह जेसी में था। उसे अभी तक औपचारिक रूप से गिरफ्तार नहीं किया गया है। 

हर बार हमने टेस्ट पास किया है: सीबीआई

सीबीआई के वकील ने कहा कि यह बेवजह के आरोप है। हम यह काम चुनाव से पहले या चुनाव के दौरान कर सकते थे। हमने ऐसा नहीं किया। यह पूछताछ कोर्ट की अनुमति के बाद ही की गई। उन्होंने कहा कि मैं अपना काम कर रहा हूं, क्या यह दुर्भाग्यपूर्ण है? हर बार एजेंसी के बारे में यही कहा जाता है। हर बार हमने टेस्ट पास किया है। 

केजरीवाल के वकील ने कहा- जांच एजेंसी ने बहुत पक्षपातपूर्ण तरीके से काम किया

केजरीवाल की ओर से अधिवक्ता विवेक जैन ने कहा कि सीबीआई द्वारा पूछताछ के लिए आवेदन और पारित आदेश की आपूर्ति की मांग करते हुए एक आवेदन दायर किया जा रहा है। चौधरी ने कहा कि यह सबसे संवेदनशील मामलों में से एक है जो न्यायशास्त्र के इतिहास और विकास में भी दर्ज किया जाएगा। चौधरी ने कहा कि जांच एजेंसी ने बहुत पक्षपातपूर्ण तरीके से काम किया है। एक व्यक्ति एक मामले में हिरासत में है। यह स्थापित कानून है कि उसे दूसरे मामले में भी गिरफ्तार किया जा सकता है, लेकिन हम यहां उचित प्रक्रिया के तहत काम कर रहे हैं। उन्होंने प्रार्थना की कि सुनवाई कल तक के लिए टाल दी जाए और दस्तावेजों को केजरीवाल की कानूनी टीम के साथ साझा किया जाए ताकि वे कल तक तैयार होकर आ सकें PTI