बुलेट ट्रेन को लेकर अभिनेता आशुतोष राणा का पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज, बोले- उधार का घी पीने से अच्छा होता…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने गुरुवार (14 सितंबर) को अहमदाबाद में भारत की पहली बुलेट ट्रेन की नींव रखी। मुंबई से अहमदाबाद रूट पर चलने वाली देश की पहली बुलेट ट्रेन के जरिये यात्री समुद्र के अंदर यात्रा करने का रोमांच अनुभव कर सकेंगे। सरकार ने कहा है कि 15 अगस्त 2022 तक इस प्रोजेक्ट को पूरा कर लिया जाएगा। इस परियोजना की कुल अनुमानित लागत करीब 1.10 लाख करोड़ रुपये का है, जिसमें 88 हजार करोड़ का कर्ज जापान देगा। इस कर्ज का ब्याज मात्र 0.1 फीसदी होगा, जिसे 50 साल में चुकाना होगा। इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के 70 साल बाद इस प्रोजेक्ट का भूमि पूजन हुआ है, जब 2022 में आजादी के 75 साल पूरे होंगे तब मैं और शिंजो आबे बुलेट ट्रेन में एक साथ बैठेंगे। लेकिन सोशल मीडिया सहित देश भर में एक तरफ जहां बुलेट ट्रेन की तारीफ हो रही है, वहीं दूसरी तरफ लोग इसे लेकर तंज भी कस रहे हैं। इस बीच बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आशुतोष राणा ने बुलेट ट्रेन को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है।

आशुतोष राणा ने अपने फेसबुक पर लिखे एक पोस्ट में इस परियोजना के लिए जापान से कर्ज लिए जाने को गलत ठहराया है। उन्होंने अपनी पोस्ट में बुलेट ट्रेन का विरोध तो नहीं किया है, लेकिन जापान से कर्ज लिए जाने पर उन्होंने जोरदार तरीके से अपनी बात रखी है। बुलेट ट्रेन परियोजना को लेकर आशुतोष राणा ने अपने पोस्ट में लिखा है, ‘हम भारतियों के पास ट्रेन भी है और ब्रेन भी है। हमारे लिए बुलेट ट्रेन से अधिक उपयोगी बुलेट ब्रेन है। हमें चाहिए कि हम अपनी सम्पत्ति का उपयोग भारतीय ट्रेनों को और भारतीय ब्रेनों को बुलेट के जैसा बनाने में खर्च करें, जिससे हम स्वयं की क्षमता पर अपने भारत का नवनिर्माण कर सकें।’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *