Asia Cup 2018 : बांग्लादेश ने सबसे बड़ी जीत के साथ बनाई सुपर-4 में जगह
दुबई: बांग्लादेश ने एशिया कप-2018 के पहले ही मैच में श्रीलंका को हराकर जबरदस्त उलटफेर किया. उसने शनिवार को टूर्नामेंट का पहला मैच 137 रन से जीता. यह एशिया कप में उसकी सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले उसकी सबसे बड़ी जीत हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ थी. उसने 2004 में हॉन्गकॉन्ग को 116 रन से हराया था. बांग्लादेश की टीम इस जीत के साथ ही टूर्नामेंट के सुपर-4 में पहुंच गई है.
बांग्लादेश की टीम ने मैच में 261 रन बनाए. श्रीलंका की टीम इसके जवाब में 124 रन ही बना सकी. श्रीलंका की टीम महज 35.2 ओवर ही बैटिंग कर सकी. उसकी ओर से दिलरुवान परेरा ने सबसे अधिक 29 रन बनाए. उनके अलावा ओपनर उपुल थरंगा (27) और सुरंगा लकमल (20 ) ही 20 की रनसंख्या छू सके. बांग्लादेश की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने 144 रन की शानदार पारी खेली. उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया.
बांग्लादेश ने शनिवार को यहां टॉस जीतकर पहले बैटिंग की. श्रीलंका के लसिथ मलिंगा ने उसे पहले ही ओवर में दो झटके दिए. मुशफिकुर रहीम और मोहम्मद मिथुन ने बांग्लादेश को इन झटकों से उबारा. दोनों ने 132 रन की साझेदारी की. यह जोड़ी मोहम्मद मिथुन के आउट होने से टूटी. अपना चौथा वनडे खेल रहे मिथुन ने करियर का पहला अर्धशतक लगाया. वे 63 रन बनाकर आउट हुए.