Asia Cup 2018: भारत-पाकिस्तान 19 सितंबर को आमने-सामने
दुबई: एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट शनिवार से शुरू हो रहा है. इसमें छह टीमें हिस्सा ले रही हैं. भारत रिकॉर्ड सातवीं बार खिताब अपने नाम करना चाहेगा. उसने अब तक सबसे अधिक छह बार एशिया कप जीता है. इनमें पांच वनडे फॉर्मेट और एक टी20 फॉर्मेट के खिताब शामिल हैं. पिछला एशिया कप 2016 में हुआ था, जिसमें भारत ही चैंपियन बना था. एशिया कप 15 सितंबर से खेला जाना है. पहला मैच श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच होगा. भारत-पाकिस्तान 19 सितंबर को आमने-सामने होंगे.
पहला एशिया कप अप्रैल 1984 में शारजाह में खेला गया था. भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर यह टूर्नामेंट जीता था. भारत एशिया कप में खिताबी हैट्रिक भी लगा चुका है. उसने 1988, 1991 और 1995 में लगातार तीन खिताब जीते. अब तक कुल 13 एशिया कप हुए हैं. यूएई 14वें एशिया कप की मेजबानी करेगा, जिसमें भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं.