Asia Cup 2018 : भारत 7 विकेट से जीता, अब 23 को पाकिस्तान से मुकाबला होगा

दुबई: भारत ने एशिया कप-2018 में अपनी शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए शुक्रवार को लगातार तीसरी जीत दर्ज की. उसने शुक्रवार को सुपर-4 के अपने मुकाबले में बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया. अब भारत का अगला मुकाबला रविवार को पाकिस्तान से होगा. इसी दिन बांग्लादेश की टीम अफगानिस्तान से भिड़ेगी.

भारत की जीत के असली हीरो गेंदबाज, खासकर रवींद्र जडेजा रहेे. 14 महीने के अंतराल के बाद वनडे क्रिकेट में वापसी कर रहे रवींद्र जडेजा ने 29 रन देकर 4 विकेट झटके. यह एशिया कप में किसी भी लेफ्टआर्म स्पिनर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. जडेजा को रिकॉर्ड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.

धोनी जब आउट हुए तब टीम इंडिया जीत से सिर्फ चार रन दूर थी. उनके आउट होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक ने टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया. कार्तिक ने शाकिब अल हसन की गेंद पर विनिंग रन बनाया. वे एक रन बनाकर नाबाद लौटे. रोहित शर्मा 83 रन बनाकर नाबाद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *