Asia Cup 2018: रोहित शर्मा की नजरें बतौर कप्तान तीसरी ट्रॉफी पर
नई दिल्ली: 15 सितंबर से शुरू हुए एशिया कप 2018 में टीम इंडिया इस बार विराट कोहली के बिना उतरी है. विराट कोहली को इंग्लैंड सीरीज के बाद आराम दिया गया है. विराट की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा टीम की कमान संभाल रहे हैं. भारत का पहला मैच 18 सितंबर को हॉन्गकॉन्ग के साथ खेला जाना है. इसके ठीक एक दिन बाद यानि 19 सितंबर को भारत चिर प्रतिद्वन्द्वी पाकिस्तान से भिड़ेगा. एशिया कप में बतौर कप्तान रोहित शर्मा की नजरें सीरीज पर जीत हासिल कर रिकॉर्ड बनाने की होगी.
यह पहला मौका नहीं है, जब रोहित शर्मा टीम इंडिया की कप्तानी संभाल रहे हैं. पहली बार जब चयनकर्ताओं ने विराट कोहली को रेस्ट दिया तो 2017 में श्रीलंका के साथ खेली गई वन-डे और टी-20 सीरीज में रोहित ने टीम की कप्तानी संभाली थी. उनकी कप्तानी में भारत ने दोनों सीरीज जीती थीं.
31 वर्षीय रोहित शर्मा ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत 2007 में बेलफास्ट में आयरलैंड के खिलाफ की थी. वह वन-डे में 6748 रन बना चुके हैं. उनका औसत 44.98 है. इनमें 18 शतक और 34 अर्द्धशतक शामिल हैं. रोहित को कप्तानी का ज्यादा अनुभव तो नहीं है, लेकिन अबतक जितने मैचों में उन्होंने कप्तानी की है टीम को ज्यादातर जीत दिलाकर लौटे हैं.