Asia Cup 2018: IND vs PAK, पाकिस्तान को दूसरी बार भारत ने धोया
नई दिल्ली: अच्छी फॉर्म में चल रहे शिखर धवन (114) और कप्तान रोहित शर्मा (नाबाद 111) की एक और लाजवाब शतकीय पारियों के दम पर छह बार की चैम्पियन भारत ने पाकिस्तान को नौ विकेट से हराकर रविवार को एशिया कप-2018 के फाइनल में एंट्री पा ली है. भारत ने यहां दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में सुपर-4 मुकाबले में पहले गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को सात विकेट पर 237 रन पर रोक दिया और फिर 39.3 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एशिया कप में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर एक और बड़ी जीत का श्रेय पूरी टीम को दिया जिसने खेल के हर विभाग में जीत का जज्बा दिखाया.
सुपर फोर के मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 237 रन बनाये थे. भारत ने 39.3 ओवर में एक विकेट पर 238 रन बनाकर जीत दर्ज की. भारत की तरफ से रोहित (नाबाद 111) और मैन आफ द मैच शिखर धवन (114) ने पहले विकेट के लिये 210 रन की रिकार्ड साझेदारी की. रोहित ने मैच के बाद कहा, ‘हम लड़कों से इस तरह का प्रदर्शन चाहते थे. परिस्थितियां चुनौतीपूर्ण थी और इनमें खेलना आसान नहीं है. हम सभी ने जीत का जज्बा दिखाया. हमने इस पर बात की थी कि जो पिछला प्रदर्शन है वह बीती बात है और हमें आज नये सिरे से अच्छा खेल दिखाना होगा और हमने ऐसा किया.’ धवन के साथ पारी की शुरुआत करने के बाद में रोहित ने कहा, ‘धवन के साथ पारी का आगाज करते हुए मुझे उससे बात करने की जरूरत भी नहीं पड़ती. हम दोनों कई पारियां साथ में खेल चुके हैं और एक दूसरे के खेल को अच्छी तरह से समझते हैं. हम जानते हैं कि पहले दस ओवर कितने महत्वपूर्ण है. अगर हम इन दस ओवरों में अच्छा करते हैं तो लक्ष्य हासिल करना आसान हो जाता है. ’