Asian Indoor Games की खिलाड़ी हैं माधवन की फिल्म में मछली बेचने वाली लड़की का किरदार निभा चुकीं ये एक्ट्रेस

बॉलीवुड में कई सेलेब्स ऐसे हैं जो फिल्मों से अलग अपनी रियल लाइफ में स्पोर्ट्स और एक्शन में माहिर होते हैं। जैसे दीपिका अच्छा बैडमिंटन खेलती हैं तो वहीं अक्षय कुमार मार्शल आर्ट्स और एक्शन बाजी में माहिर हैं। यही वजह है कि उन्हें खिलाड़ी कहा जाता है। लिहाजा आज हम आपको एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बता रहे हैं जो एशियाई गेम्स में खेली हैं और उसी प्रतिभा को वे फिल्मों में निखारने की कोशिश करती हैं। ये एक्ट्रेस अपना योगदान ऐसी फिल्मों में देती हैं जिसमें वे करोड़ों महिलाओं के प्रेरणा बन सकें। जी हां, यहां हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस रितिका सिंह के बारे में। आगे बिस्तार से जानिए।

उन्होंने अपने करिअर की शुरुआत 2009 में Asian Indoor Games की Super Fight League से की थी।

इसके बाद वे सुपर फाइट लीग के उद्घाटन सत्र में नजर आईं। रितिका एक मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट भी हैं।

फिल्म बॉक्सऑफिस पर ज्यादा नहीं चलीं लेकिन रितिका की एक्टिंग को काफी सराहा गया। इसके लिए उन्हें बेस्ट फीमेल डेब्यू एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया।

फिल्म में वे चेन्नई की झुग्गी बस्तियों में रहने वाली एक मारीवारी की लड़की मदी के किरदार में नजर आईं। फिल्म में उन्होंने अपनी बॉक्सिंग का जौहर बड़े पर्दे पर दिखाया और खूब वाहवाही बटोरी।

बड़े पर्दे पर आईं रितिंका सिंह के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं कि वे रियल लाइफ में भी अच्छी बॉक्सर हैं।

फिलहाल वे साउथ इंडियन सिनेमा में बिजी हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म शिवलिंगा हैं।