पंचतत्व में विलीन हो गए भारत रत्न और बीजेपी के दिग्गज नेता अटल बिहारी वाजपेयी, पुत्री नमिता ने दी मुखाग्नि
पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न और बीजेपी के दिग्गज नेता अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) पंचतत्व में विलीन हो गए हैं. गुरुवार शाम पांच बजकर पांच मिनट पर नई दिल्ली के एम्स में पूर्व पीएम वाजपेयी ने अंतिम सांस ली. शुक्रवार शाम को नई दिल्ली के राष्ट्रीय स्मृति स्थल पर राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी पुत्री नमिता भट्टाचार्य ने शाम पांच बजे मुखाग्नि दी.
इस दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, बीजेपी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी समेत बड़ी हस्तियां मौजूद रहीं. सेना के तीनों अंगों के प्रमुखों ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को सलामी दी.
भूटान नरेश जिग्मे खेसर, अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई, बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका के विदेश मंत्रियों समेत कई विदेशी नेताओं ने भी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी.
गुरुवार शाम से उनके पार्थिव शरीर को उनके आवास पर रखा गया था, जहां दिग्गज नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. शुक्रवार सुबह नौ बजे उनके पार्थिव शरीर को भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय लाया गया, जहां पर आम लोगों समेत वीवीआईपी लोगों ने उनके अंतिम दर्शन किए.
शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम यात्रा भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय से शुरू हुई जो स्मृति स्थल जाकर रुकी.
अंतिम यात्रा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समेत बीजेपी के कई दिग्गज शामिल हुए. ये सभी नेता पूरी अंतिम यात्रा में आम लोगों के साथ पैदल बीजेपी मुख्यालय से स्मृति स्थल पहुंचे.
बड़े अपडेट्स: –
06.19 PM: पीएम मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी की अंत्येष्टि के बाद ट्वीट किया, अटल जी, आप हमेशा हर भारतीय के दिल और दिमाग में रहेंगे. देश के लिए आपके अप्रतिम योगदान को बयान करने के लिए कोई शब्द न्याय नहीं कर सकते हैं.
Atal Ji, you will live on in the hearts and minds of every Indian.
No words can ever do justice to your rich contribution towards the making of our country. pic.twitter.com/TcQEmF68Mi
— Narendra Modi (@narendramodi) August 17, 2018
05.50 PM: अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गहरा दुख जताया है. उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा, ‘अटल बिहारी वाजपेयी के निधन से सिर्फ मैं ही नहीं, बल्कि पूरा देश दुखी है. वो भारत के एक महान सुपूत थे. उन्होंने अपना पूरा जीवन राष्ट्र को समर्पित कर दिया. उन्होंने सार्वजनिक जीवन में जो मापदंड रखे, वो सार्वजनिक जीवन में हर कार्यकर्ता के लिए अनुकरणीय है. फिर चाहे वो मर्यादा या समावेशी संस्कृति का हो या फिर भाईचारे का हो या देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने का हो.’
04.57 PM: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी पुत्री नमिता भट्टाचार्य ने मुखाग्नि दी.
Former prime minister and Bharat Ratna #AtalBihariVajpayee cremated with full state honours at Smriti Sthal in Delhi pic.twitter.com/Y3ff4o43SP
— ANI (@ANI) August 17, 2018
04.39 PM: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू, मंत्रोच्चार किया जा रहा है.
Last rites ceremony of former PM #AtalBihariVajpayee underway at Smriti Sthal pic.twitter.com/ws2VYaKaHB
— ANI (@ANI) August 17, 2018
04.29 PM: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के पार्थिव शरीर से तिरंगा वापस लपेटा गया. अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू.
04.25 PM: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी.
04.19 PM: भूटान नरेश ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को अंतिम श्रद्धांजलि दी.
04.15 PM: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने स्मृति स्थल पहुंच पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी.
President Ram Nath Kovind pays last respects to former PM #AtalBihariVajpayee at Smriti Sthal in Delhi pic.twitter.com/TdJsh0wpm6
— ANI (@ANI) August 17, 2018
04.05 PM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी.
03.40 PM: अटल बिहारी वाजपेयी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी स्मृति स्थल पर पहुंचे.
Delhi: Former Prime Minister Manmohan Singh and Congress President Rahul Gandhi arrive at Smriti Sthal for the funeral of former PM #AtalBihariVajpayee pic.twitter.com/lw1jtCx3DF
— ANI (@ANI) August 17, 2018