एटीएम में चोरी करने गया तो एटीएम में ही फंस गया चोर का हाथ, पुलिस आई और आराम से पकड़कर ले गई
दिल्ली में एटीएम से पैसे उड़ाने गए चोर को ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ा जिसके बारे में उसने कभी सोचा भी नहीं होगा। यह मामला शाहदरा के समीप स्थित विश्वास नगर का है। एक चोर सोमवार (2 अप्रैल) देर रात तकरीबन 11:30 बजे गैस कटर की मदद से एटीएम को काटने में जुटा था। उसी वक्त अधिकारियों ने पाया कि एटीएम में लगा सीसीटीवी कैमर अचानक से ब्लैंक हो गया है। बैंक अधिकारियों ने तत्काल इसकी सूचना पीसीआर को दी। अधिकारियों ने पुलिस को विश्वास नगर की गली नंबर तीन में स्थित एटीएम में चोरी होने की जानकारी दी थी। सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिसकर्मियों ने एटीएम का शटर आधा गिरा हुआ पाया। अंदर घुसने पर अधिकारियों ने पाया कि चेहरे पर नकाब और हाथों में दस्ताने पहना एक व्यक्ति गैस कटर की मदद से एटीएम को काटने में जुटा है और उसका दायां हाथ एटीएम में ही फंस हुआ है। पुलिस ने उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान नजीर उर्फ बाबू (22) के तौर पर की गई है।
एटीएम में नहीं थेे सुरक्षाकर्मी: डीसीपी नुपूर प्रसाद ने घटना की पुष्टि की है। पूछताछ में नजीर ने बताया कि उसने पहले एटीएम की रेकी की थी, जिसमें उसने पाया था कि यहां कोई सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं रहता है। सुरक्षा न होने के कारण एटीएम से पैसे उड़ाने की साजिश रची गई थी। एटीएम में घुसते ही उसने सीसीटीवी कैमेरों पर स्प्रे कर दिया था, जिसके कारण कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। उसने बताया कि दिल्ली आने से पहले वह महाराष्ट्र के औरंगाबाद में इलेक्ट्रिशियन का काम करता था। बेहतर नौकरी की तलाश में वह दिल्ली आया था। पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि नजीर का संबंध एटीएम लूटने वाले गिरोह से तो नहीं है। दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में पिछले कुछ महीनों में चोर कई एटीएम पर हाथ साफ कर चुके हैं। बता दें एटीएम लुटेरों ने कुछ दिनों पहले ही छावला गांव में एक एटीएम को ही उखाड़ दिया था और 30 लाख रुपये लेकर चंपत हो गया था। शहर के अन्य हिस्सों में इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया गया है। पुलिस को नजीर से इस बाबत कुछ सुराग मिलने की उम्मीद है।