तमिलनाडु में एआईएडीएमके नेता दिनाकरण की कार पर पेट्रोल बम फेंककर किया गया जानलेवा हमला
तमिलनाडु से बड़ी खबर आ रही है। एआईएडीएमके के नेता टीटीवी दिनाकरण की कार पर जानलेवा हमला किया गया है। समाचार एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक, किसी अज्ञात हमलावर ने रविवार की दोपहर दिनाकरण की कार पर पेट्रोल बम फेंक दिया। हालांकि घटना के वक्त दिनाकरण कार में मौजूद नहीं थे। इस घटना में उनका ड्राइवर, निजी फोटोग्राफर को गंभीर चोटें आईं हैं। दिनाकरण की कार इस हमले में बुरी तरह से जल गई है।
Chennai: Country made petrol bomb hurled at TTV Dhinakaran’s car by an unidentified miscreant. Dhinakaran was not in the car at time of the incident. His driver and personal photographer injured. #TamilNadu pic.twitter.com/4WlyzP6DG7
— ANI (@ANI) July 29, 2018
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जलता हुआ पेट्रोल बम कार के पिछले शीशे से टकराया था। इसके बाद जोरदार धमाका हुआ और कार जलने लगी। कार में बैठे हुए लोग अनहोनी की आशंका से सिहर उठे और प्राण बचाकर भागने की कोशिश करने लगे। पेट्रोल बम के कारण कार के पीछे का कांच टूट गया और उसके टुकड़े कार में सवार लोगों के शरीर में धंस गए।
तत्काल आसपास मौजूद लोगों ने कार की आग को बुझाया और पुलिस को घटना की सूचना दी। अब पुलिस आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से हमलावर तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। हमले के बारे में अधिक जानकारी अभी आना शेष है। वैसे बता दें कि टीटीवी दिनाकरण आॅल इंडिया अण्णा द्रविड़ मुनेत्र कड़गम के विधायक और तमिलनाडु विधानसभा के सदस्य हैं। दिनाकरण डॉ. राधाकृष्णन नगर सीट से विधायक हैं। दिनाकरण एआईएडीएमके की महासचिव वीके शशिकला के भतीजे हैं। 15 मार्च 2018 को उन्होंने अपनी पार्टी अम्मा मक्कल मुनेत्र कड़गम लांच की थी।