हैदराबाद में दिनदहाड़े ऑटो रिक्शा चालक की चाकूओं से गोद-गोद कर कर दी हत्या और लोग बनाते रहे वीडियो

हैदराबाद में एक दिल दहला वाली घटना सामने आई है। यहां एक शख्स ने सरेराह ऑटो रिक्शा चालक की चाकूओं से गोद-गोद कर हत्या कर दी। इतना ही नहीं बीच सड़क पर धारदार चाकू से इस शख्स ने ऑटो ड्राइवर के शव को क्षित विक्षत भी कर दिया। बड़ी हैरानी की बात यह भी है कि इस दौरान वहां दो पुलिस वाले और कुछ राहगीर भी मौजूद थे लेकिन किसी ने भी उसे रोकने की कोशिश नहीं की बल्कि कुछ लोग इसका वीडियो बनाते रहे। आरोपी की पहचान अब्दुल खाजा के रुप में हुई है जबकि मृतक की पहचान 30 साल के शाकिर कुरैशी के तौर पर हुई है। इस वीभत्स हत्याकांड का जो वीडियो सामने आया है उसमें नजर आ रहा है कि बीच सड़क पर अब्दुल खाजा धारदार चाकू से कुरैशी के गर्दन पर कई वार करता है।

कुछ ही दूर पर एक शख्स जेब में हाथ डाले खड़ा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि बैखौफ अब्दुल, कुरैशी के सिर पर धारदार चाकू से जोर-जोर से हमला करता है और उसके टुकड़े-टुकड़े करने लगता है। इस वीडियो में कुछ ही दूर पर दो पुलिसवाले भी नजर आ रहे हैं। इनमें से एक यातायात पुलिस का जवान है। इस खौफनाक हत्याकांड को अंजाम देने के बाद खाजा ने वहां से भागने की कोशिश नहीं कि बल्कि वो वहीं पर खड़ा रहा। उसने फुटपाथ पर ही अपने खून से सने अपने हथियार भी छोड़ दिए। पुलिस के मुताबिक 30 साल के कुरैशी पर चाकू से 25 घाव दिए गए थे। इंडिया टुडे से बातचीत करते हुए साउथ जोन के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस अंबर किशोर ने कहा कि मीरचॉक पुलिस 10 मिनट के अंदर घटनास्थल पर पहुंच गई। कुरैशी के मृत शरीर को तुरंत ओस्मानिया जेनरल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया।

पुलिस ने इस हत्यकांड की वजह बताते हुए कहा कि खाजा ने अपनी ऑटो कुरैशी को चलाने के लिए दी थी। लेकिन कुरैशी ने इस ऑटो को किसी को चलाने के लिए दिया था। खाजा और कुरैशी के बीच इस बात को लेकर कहासुनी हो गई जिसके बाद कुरैशी ने खाजा को गंदी-गंदी गालियां दे दी। नाराज खाजा ने कुरैशी की हत्या कर दी। 29 साल के खाजा ने पुलिस से कहा कि कोई उसके परिवार वालों को गाली देगा तो वो उसकी हत्या कर देगा। आपको बता दें कि इसी साल सितंबर के महीने में हैदराबाद में एक शख्स ने दिन दहाड़े सैकड़ों लोगों की भीड़ के बीच एक शख्स की हत्या कर दी थी। बाद में इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *