आ रहा है योग गुरु बाबा रामदेव का नया टेलिविजन चैनल, तीन नए चैनलों के मिले लाइंसेस

योग गुरु और पतंजलि आयुर्वेद के मालिक बाबा रामदेव की दखल अब टेलिविजन कारोबार में भी बढ़ेगी। केंद्र सरकार ने उनके तीन नए चैनलों को हरी झंडी दे दी है। ये तीनों चैनल पतंजलि समूह की कंपनी वेदिक ब्रॉकास्टिंग लिमिटेड (वीबीएल) के बैनर तले चलेंगे, जिसके मुखिया आचार्य बालकृष्ण हैं। आचार्य, स्वामी रामदेव के कारोबार में सहयोगी हैं और उनके काफी करीबी माने जाते हैं। एक साल के लंबे इंतजार के बाद सरकार ने उनके इन चैनलों के लाइंसेस पर मुहर लगाई है।

रामदेव इससे पहले स्वदेशी के नाम अपनी कंपनी के उत्पाद बाजार में उतार चुके हैं। उन्होंने आयुर्वेदिक दवाओं से लेकर नूडल्स और टूथपेस्ट तक बेचा। यूं समझिए कि इस संन्यासी ने रोजाना इस्तेमाल की जाने वाली चीजों (एफएमसीजी उत्पादों) की दुनिया में तहलका मचाया। सोमवार (28 मई) को भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनल) के साथ टाई-अप के तहत कथित स्वदेशी सिम भी लॉन्च कराया। हालांकि, यह सिम और उसका प्लान सिर्फ पतंजति के कर्मचारियों के लिए सीमित होगा।

एक्सचेंज फॉर मीडिया’ के मुताबिक, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने जिन तीन चैनलों को हरी झंडी दी है, उनके नाम- आस्था तमिल, आस्था कन्नड और आस्था तेलगु हैं। इन तीनों पर आध्यात्मिक कार्यक्रम दिखाए जाएंगे। बालकृष्ण की वेबसाइट के मुताबिक, आस्था और आस्था भजन चैनल भी इसी ब्रॉडकास्टिंग कंपनी के तहत आते हैं।

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने पिछले एक साल से तकरीबन 100 नए टीवी चैनलों के लाइसेंस रोक रखे थे। लेकिन प्रधानमंत्री कार्यायल (पीएमओ) के हस्तक्षेप के बाद मंत्रालय ने लाइसेंस देने की प्रक्रिया फिर शुरू कर दी है। ‘एशियन एज’ की रिपोर्ट की मानें तो बाबा रामदेव के चैनलों को हरी झंडी पीएमओ कार्यालय के हस्तक्षेप के बाद मिली है। मंत्रालय ने बाबा रामदेव के इन तीनों चैनलों को पहले बैच में लाइसेंस जारी किया है।

आवेदन में कुछ कमियां होने की वजह से कुछ महीने पहले मंत्रालय ने रामदेव के चैनलों को मंजूरी देने से इन्कार कर दिया था। सोमवार (28 मई) को सूचना एवं प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने वीबीएल के तीन चैनलों को हरी झंडी दी। पतंजलि के प्रवक्ता एसके तिजारावाला ने कहा कि दक्षिण भारत में इन तीनों चैनलों की मदद से वैदिक ज्ञान का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। अब सिर्फ सैटेलाइट से जुड़ी मंजूरी का इंतजार है, जो आगामी दिनों में मिल जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *