ये बना मुंबई का नया सुसाइड प्वाइंट जहाँ पिछले 6 महीने में 6 सुसाइड की वारदातें

अगर आप पिछले 6 महीने में हुई सुसाइड की वारदातें पर ध्यान दें तो ये समझ जाएँगे कि क्यों हमने इस जगह को नया सुसाइड प्वाइंट का नाम दिया है.  महाराष्ट्र के मुंबई स्थित मंत्रालय परिसर में जिस तरह लगातार वारदात हो रहे हैं, लग रहा है यह मुंबई का नया सुसाइड प्वाइंट बनता जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, बीते 6 महीने में मंत्रालय परिसर के अंदर सुसाइड की 6 वारदातें हो चुकी हैं.

मंत्रालय परिसर के अंदर सुसाइड की ताजा घटना गुरुवार को घटी. हर्षल रावते नाम के एक सजायाफ्ता कैदी ने गुरुवार को शाम 6.0 बजे के करीब मंत्रालय की पांचवीं मंजिल से कूदकर जान दे दी. उसे तुरंत सेंट जॉर्ज अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो चुकी थी.

हर्षल की जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने लिखा है कि वह खुद को मिली उम्रकैद की सजा से निराश था. जानकारी के मुताबिक, हर्षल को 2004 में हुई एक हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी और इन दिनों वह फर्लो पर छूटा हुआ था.

मुंबई के चेंबूर इलाके का रहने वाला हर्षल फर्लो की अवधि खत्म होने के चलते ही संभवतः मंत्रालय के गृह विभाग के अधिकारियों से मिलने के लिए मंत्रालय आया हुआ था. शायद वह अधिकारियों से मिलकर अपनी फर्लो की अवधि बढ़वाना चाहता था.

पुलिस ने मंत्रालय परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो पता चला कि हर्षल कई घंटों से मंत्रालय की इमारत में घूम रहा था. सीसीटीवी फुटेज से खुदकुशी की पुष्टि हुई है. मंत्रालय परिसर में खुदकुशी की इस घटना ने विपक्ष को सरकार पर निशाना साधने का मौका दे दिया.

हर्षल की खुदकुशी की खबर फैलते ही कांग्रेस नेता राधाकृष्ण वीखे पाटिल, एनसीपी के नेता अजित पवार और जयंत पाटिल मंत्रालय पहुंच गए. वीखे पाटिल ने कहा कि मंत्रालय में हो रही आत्महत्या की घटनाएं बता रही हैं कि महाराष्ट्र इस समय कितनी बुरी स्थिति में है.

उन्होंने कहा कि लोग अपनी समस्याओं के समाधान के लिए मंत्रालय आते हैं, लेकिन उन्हें कोई राहत नहीं मिलती और इसीलिए वे खुदकुशी करने के लिए मजबूर होते हैं. गुरुवार की घटना को मिलाकर पिछले 6 महीने में मंत्रालय परिसर के अंदर सुसाइड की यह छठी घटना है.

बताते चलें कि पिछले महीने अपने खेत के लिए सौर उर्जा स्कीम का लाभ लेने आए धर्मा पाटिल नाम के एक किसान ने मंत्रालय के बाहर जहर खाकर खुदकुशी कर ली थी. बीते 15 दिन के अंदर मंत्रालय परिसर में सुसाइड की कोशिश की दो और घटनाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *