BET Awards: ‘ब्लैक पैंथर’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार, फॉक्स का ट्रंप पर निशाना, कहा- हमें राष्ट्रपति की जरूरत नहीं है…

अमेरिकी फिल्मकार रायन कूगलर की फिल्म ‘ब्लैक पैंथर’ ने बीईटी अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता। वहीं रविवार रात को पुरस्कार समारोह की मेजबानी करने वाले जेमी फॉक्स अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधने से नहीं चूके। वेबसाइट ‘डेलीमेल डॉट कॉ डॉट यूके’ के मुताबिक, फॉक्स ने स्वागत भाषण के साथ पुरस्कार समारोह की शुरुआत की और अभिनेता माइकल बी. जॉर्डन को उनके किरदार एरिक किलमोंगर के अंतिम शब्दों को साझा करने के लिए मंच पर बुलाया।

माइकल ने मंच पर अकादमी पुरस्कार विजेता के साथ मौजूद होकर दर्शकों को यह बताया, “जहाज से पानी में कूदने वाले मेरे पूर्वजों के साथ मुझे समुद्र में दफन कर देना क्योंकि वे जानते थे कि कैद में रहने से बेहतर मर जाना है। फॉक्स ने ट्रंप पर निशाना साधते हुए कहा, “हमें राष्ट्रपति की जरूरत नहीं है क्योंकि हमें एक राजा मिला है, राजा टी’चाल्ला (‘ब्लैक पैंथर’ का एक किरदार)।”

इस साल चैडविक बॉसमैन ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और टिफनी हैडिश ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता। आर एंड बी (रिद्म एंड ब्लूज) गायिका अनीता बाकेर लाइफटाइम अचीवमेंट से सम्मानित हुईं। पुरस्कार समारोह की शाम के अन्य विजेताओं में निर्देशक अवा डुवरने, यारा शाहीदी, कार्डी बी, केंड्रिक लेमर, ब्रूनो मार्स और बियॉन्से नॉलेस आदि शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *