भारत बंद का बिहार और मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा असर, सड़क से लेकर रेल ट्रैक तक का चक्का जाम


भारत बंद, Bharat Bandh Today News in Hindi: सवर्णों के भारत बंद का असर सबसे ज्यादा बिहार और मध्य प्रदेश में दिखा। दोनों ही राज्यों में सड़क से लेकर रेल ट्रैक तक का चक्का जाम किया गया। जगह-जगह नारेबाजी, रैली, आगजनी और पुतला दहन किया गया। कुछ जगहों पर प्रदर्शनकारी उग्र हुए, तो पुलिस को लाठियां भांजनीं पड़ीं। एक जगह एक व्यक्ति का सिर भी फटा। वहीं, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के भी कई जिलों में बंद का प्रभाव रहा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी एससी-एसटी एक्ट में हुए संशोधनों के खिलाफ उनका पुतला जलाया गया। बनारस हिंदू विवि (बीएचयू) के छात्रों ने उनके खिलाफ नारेबाजी की। वहीं, विरोध सुरक्षा कारणों के चलते कई जगहों पर दुकानें, बाजार और स्कूल बंद रहे। हालांकि, इन चारों राज्यों में कई जगहों पर चीजें बिल्कुल सामान्य थीं। फिर भी पुलिस और प्रशासन ने इसके लिए तैयारी की थी। ग्वालियर में तो ड्रोन कैमरों के जरिए प्रदर्शनकारियों पर नजर रखी गई।

भारत बंद के कारण यहां पर रोकी गई ट्रेनें

कर्पूरीग्राम में 12553 वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस कर्पूरीग्राम

समस्तीपुर में 12565 बिहार संपर्कक्रांति एक्सप्रेस

दुभा में 13019 काठगोदाम एक्सप्रेस

समस्तीपुर में 63215 मुजफ्फरपुर पैसेंजर

दरभंगा में 14673 अमृतसर जयनगर शहीद एक्सप्रेस

दरभंगा में 11062 दरभंगा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस पवन एक्सप्रेस

धोली में 15549 जयनगर पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस

उजियारपुर में 15232 बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस

नजीरगंज में 18181 टाटा छपरा एक्सप्रेस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *