BHU में छेड़छाड़: लोगों के निशाने पर नरेंद्र मोदी, ट्रेंड हो रहा ‘अबकी बार बेटी पर वार’

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) की छात्रा से छेड़छाड़ मामले में अब सोशल साइट्स पर यूजर्स तीखी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। यूजर्स ने केंद्र की मोदी सरकार और सूबे की भाजपा सरकार पर छात्राओं के खिलाफ हुई हिंसा में कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है। ट्विटर यूजर्स जमकर सरकार के विरोध में ट्वीट कर रहे हैं। सैकड़ों यूजर ‘अबकी बार मोदी सरकार’ के बरक्स ‘अबकी बार बेटी पर वार’ हैशटैग से ट्वीट कर रहे हैं। ट्वीट्स में कई वीडियो भी शेयर किए गए हैं। जिनमें बीएचू के बाहर सुरक्षाकर्मी छात्र-छात्राओं के साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में एक छात्रा कहती नजर आ रही हैं, ‘हम पिछले दो दिनों से सरकार से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और अपनी सुरक्षा को लेकर मांग कर रहे हैं लेकिन पुलिस उल्टा हमारे साथ मारपीट कर रही है। कई छात्राओं को पैर से कुचला भी गया है। सिर में भी चोटें आई हैं।’

वहीं ट्वीट कर विपिन वानखेडे लिखते हैं, ‘प्रथम वर्ष की छात्रा से छेड़छाड़ के बाद इंसाफ के लिए विश्वविद्यालय की छात्राएं पिछले तीस घंटे से प्रदर्शन कर रही हैं। ये प्रदर्शन बीएचयू प्रशासन के खिलाफ किया जा रहा है।’ मनोज कुमार लिखते हैं, ‘ये गाय, देवी, महिला मंत्री की पूजा करेंगे। मगर आधी रात में छात्राओं पर हमले हो रहे हैं। अबकी बार बेटी पर वार।’ वैभव मिश्रा एक एफआईआर की तस्वीर (इसकी सत्या की पुष्टि नहीं हुई अभी तक) शेयर लिखते हैं, ‘जब लड़कियों को अपनी आवाज उठाने के लिए बुरी तरह पीटा जा रहा है ऐसे में बंद कीजिए नवरात्रि का त्योहार मनाना।’ विकास योगी लिखते हैं, ‘लाठी चार्ज में एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हुई है, उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।’ एक ट्वीट में कहा गया, ‘पीएम मोदी और सीएम योगी हमेशा से ही महिलाओं के विरोध में थे।’ आतिफ लिखते हैं, ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ सिर्फ जुमला है। यहां तो बीएचयू में बेटी पर अत्याचार हो रहे हैं।’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *