Bhupesh Baghel ED Raid: घर में चल रही थी ED की रेड, परिवार के साथ शाम के चाय की चुस्की लेते नजर आए भूपेश बघेल

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य बघेल (Chaitanya Baghel) के कुल 14 ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय ने रेड मारी है. ये कार्रवाई सोमवार सुबह से ही शुरू हुई और लगभग 10 घंटे से जारी है. इसी बीच, उनके भिलाई (Bhilai) स्थित आवास से उनकी और उनके परिवार की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. इनमें पूरा परिवार एक साथ शाम की चाय पीते नजर आ रहा है. इसमें खास बात ये है कि भूपेश बघेल शांत और बेफिक्र नजर आ रहे हैं. आइए आपको पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताते हैं.
नाती-पोतों के साथ आए नजर
ईडी की छापेमारी के दौरान शाम के समय सामने आई तस्वीर में छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल अपने परिवार के साथ कुछ समय बीताते हुए नजर आए. एनडीटीवी द्वारा एक्सक्लूसिव ली गई वीडियो में भूपेश बघेल, उनके बेटे चैतन्य बघेल, उनकी पत्नी और पोता-पोती नजर आ रहे हैं. इसमें बघेल परिवार शाम की चाय पीते नजर आ रहा है और किसी गहन मुद्दे पर चर्चा हो रही है. साथ ही, भूपेश बघेल को काफी बेफिक्र नजर आ रहे हैं.
शराब घोटाले को लेकर जांच
ईडी की टीम चार गाड़ियों में भरकर बघेल के घर पर पहुंच गई. जांच के दौरान ईडी के बड़े अधिकारी सोना जांचने और कैश गिनने की मशीन लेकर पहुंचे. बता दें कि छत्तीसगढ़ शराब घोटाले के परिणामस्वरूप राज्य के खजाने को “भारी नुकसान” हुआ और शराब सिंडिकेट के लाभार्थियों की जेबों में 2,100 करोड़ रुपये से अधिक की आपराधिक आय भरी गई.
ईडी ने इस मामले में जनवरी में पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता कवासी लखमा के अलावा रायपुर के मेयर और कांग्रेस नेता एजाज ढेबर के बड़े भाई अनवर ढेबर, पूर्व आईएएस अधिकारी अनिल टुटेजा, भारतीय दूरसंचार सेवा (आईटीएस) अधिकारी अरुणपति त्रिपाठी और कुछ अन्य को इस जांच के तहत गिरफ्तार किया था. अब इसी घोटाले को लेकर ईडी भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य बघेल की जांच कर रही है.