बिहार में नीतीश की पार्टी के महासचिव की पत्नी ने फंदा लगाकर की आत्महत्या
बिहार में सत्ताधारी जनता दल (युनाइटेड) के महासचिव प्रगति मेहता की पत्नी खुशबू ने मंगलवार की देर रात गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। पुलिस के अनुसार, जमुई जिले के गिद्घौर थाना क्षेत्र के गिद्घौर बाजार स्थित अपने पैतृक आवास पर मंगलवार की रात मेहता ने अपनी पत्नी खुशबू कुमारी (30) के साथ खाना खाया और दोनों अपनी करीब दो वर्षीया बच्ची के साथ एक कमरे में सो गए।
बुधवार सुबह जब मेहता की आंख खुली तो पत्नी को अपने कमरे से गायब पाया। दूसरे कमरे में देखा तो खुशबू का शव पंखे से लटका हुआ था।
जद (यू) नेता प्रगति मेहता की शादी चार साल पहले समस्तीपुर के अरुण मेहता की पुत्री खुशबू के साथ हुई थी।
गिद्घौर के थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार ने बुधवार को बताया कि पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है तथा पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। उल्लेखनीय है कि मेहता पहले राजद में थे और पिछले लोकसभा चुनाव के बाद जद (यू) में शामिल हो गए थे।
गौरतलब है कि प्रगति मेहता पिछले साल ही लालू प्रसाद यादव की पार्टी को छोड़कर नीतीश की पार्टी में शामिल हुए थे। उनका जाने से लालू की पार्टी को बड़ा झटका लगा था। राजद के प्रवक्ता रहते हुए प्रगति मेहता ने नीतीश पर कई बार निशाना साधा था। प्रगति मेहता ने कहा था कि नीतीश कुमार ने भाजपा से हाथ मिला कर बिहार के जनादेश का अपमान किया है। इससे जनता में आक्रोश है। बिहार की जनता नीतीश कुमार को सबक सिखाएगी। प्रगति ने कहा था कि नीतीश की नैतिकता, ईमानदारी वाली छवि से मुखौटा उतर गया है।
बता दें कि लालू यादव के बेटे और उनपर भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद नीतीश कुमार ने आरजेडी से गठबंधन तोड़ लिया था और भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर सरकार बना ली थी। लालू परिवार ने इसपर नीतीश को खरी-खोटी भी सुनाई थी। लालू ने कहा था कि नीतीश पर कत्ल का एक पुराना केस दर्ज है जिसमें सजा के डर से उन्होंने पाला बदल लिया। वहीं नीतीश खेमे के शरद यादव बीजेपी के साथ आने से खफा हैं। वह पार्टी छोड़ भी सकते हैं।