Video: पीएम मोदी के एक्‍सप्रेसवे का उद्घाटन करने से पहले ही स्‍टंटबाज बाइकर्स ने एक्‍सप्रेसवे पर किया ये..

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे परियोजना का उद्घाटन करने से पहले सुरक्षा में चूक होने का बड़ा मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर इस वक्त एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें स्टंटबाज बाइकर्स एक्सप्रेसवे पर स्टंट करते दिखाई दे रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक बाइकर्स ने यह स्टंट ईस्‍टर्न पेरिफेरल एक्‍सप्रेसवे पर पीएम मोदी के दौरे से ठीक एक दिन पहले किया है। वीडियो सामने आने के बाद से ही सुरक्षा को लेकर सवाल खड़ा किया जा रहा है। दरअसल, पीएम मोदी द्वारा रविवार (27 मई) को ही ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे परियोजना (EPE) का उद्घाटन किया गया है और वीडियो शनिवार की रात का है, जिस वक्त इस एक्सप्रेसवे का उद्घाटन भी नहीं हुआ था। उद्घाटन से पहले ही स्टंटबाज बाइकर्स ने रात में एक्सप्रेसवे पर स्टंट करके सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। वीडियो में दो बाइकर्स एक्सप्रेसवे के लेन पर स्टंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

 

 

आपको बता दें कि पीएम मोदी ने रविवार को कुंडली-गाजियाबाद-पलवल (केजीपी) एक्सप्रेसवे (ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे) परियोजना का उद्घाटन किया। इस एक्सप्रेसवे से दिल्ली को यातायात जाम से छुटकारा मिलेगा। करीब 11,000 करोड़ रुपये की लागत से बने 135 किमी लंबे एक्सप्रेसवे से कुंडली व हरियाणा के पलवल के बीच यातायात का समय चार घंटे से कम होकर 72 मिनट हो जाएगा। एक्सप्रेसवे के साथ आठ सौर ऊर्जा संयंत्र बने हैं, जिनकी क्षमता 4 मेगावाट है।

एक्सप्रेसवे का शुभारंभ करते हुए मोदी ने कहा कि अब तक उनके चार साल के शासन में सबसे ज्यादा ध्यान बुनियादी ढांचे पर दिया गया जिससे समाज के हर तबके का विकास हो सके। उन्होंने कहा, “देश के आधुनिक बुनियादी ढांचे के सभी 1.25 करोड़ लोगों के जीवन में सुधार करने में महत्वपूर्ण भूमिका है। इसके साथ हर व्यक्ति विकास के पथ पर है क्योंकि बुनियादी ढांचे जाति, पंथ, समुदाय, अमीर व गरीब के बीच अंतर नहीं करता है।” इससे पहले मोदी ने 8.36 किमी के 14 लेन वाले दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया था। यह 841.50 करोड़ रुपये की लागत से बना है। यह निजामुद्दीन से शुरू होकर दिल्ली-उत्तर प्रदेश के सीमा तक जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *