Video: सिरकटे सांप ने मरने के एक घंटे बाद शख्स पर किया हमला, देखें हैरान कर देने वाला वीडियो

अमेरिका के अल्बामा के रहने वाले बिल फोरबस अपने बगीचे में काम कर रहे थे। उसी वक्त उन्होंने अपने बगीचे की बाड़ के पास एक रैटल स्नेक को देखा। बिल ने तुरंत ही अपनी पत्नी को शॉटगन के साथ बुलाया। बिल ने इसके बाद शॉटगन से रैटल स्नेक के सिर को निशाना बनाकर फायर किया और उसके सिर को उड़ा दिया। लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि सिरकटे सांप ने मरने के एक घंटे बाद हमला कर दिया। सांप की इस विचित्र हरकत को बिल की पत्नी कैरी फोरबस ने कैमरे में कैद किया है और आॅनलाइन शेयर कर दिया। ये वीडियो अब पूरी दुनिया के इंटरनेट सेवियों के बीच वायरल हो रहा है। हुआ कुछ यूं था कि फोरबस ने गोली मारने के करीब एक घंटे बाद तक सांप को वहीं पड़ा रहने दिया। बाद में उन्होंने उसे अपने पिकअप ट्रक में उठाया और कुछ किलोमीटर तक ड्राइव करके उसे अपने भाई और पिता को दिखाने के लिए ले जा रहे थे। वहां पहुंचने पर उन्होंने सांप को चिमटे से पकड़कर उठाने की कोशिश की।

लेकिन बिल फोरबस को ये देखकर झटका सा लगा कि सांप उस वक्त तक मरा नहीं था। बल्कि वह अपनी पूरी ताकत से बिल के ऊपर हमला करने की कोशिश कर रहा था। बिल ने स्थानीय न्यूज चैनल को बताया,”हमने तय कि हम इसके बाद उसे अकेला छोड़ देंगे। सांप का सिर उड़ चुका था। जब भी मैं ट्रक के पास आता-जाता था और उसे छूता था। उसे पता चल जाता था कि मैं कहां से आ रहा हूं।”

लेकिन अल्बामा वन्य जीव फेडरेशन की सर्प विशेषज्ञ टाइलर हैरिस ने बताया कि ये जॉम्बी जैसी हरकत है। हैरिस ने बताया कि उनमें दिमाग नहीं होता लेकिन उनमें प्रतिक्रिया होती है। उन्हें हमारी तरह ढेर सारी आॅक्सीजन की जरूरत नहीं रहती है। उनमें ऊर्जा बाकी रहती है, जिसकी मदद से वह धीमी गति से मीलों तक चल सकते हैं और कई घंटों तक जिंदा भी रह सकते हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *