BJP सांसद बोले- रथयात्रा निकाल हर घर से एक चम्‍मच घी इकट्ठा करेंगे, एक ने पूछा- पकोड़े तलने को?

भाजपा सांसद महेश गिरि ने दिल्‍ली के रामलीला मैदान में 18 से 25 मार्च तक राष्‍ट्र रक्षा महायज्ञ कराने की घोषण की है। इसके लिए उन्‍होंने देश भर में ‘घी रथ यात्रा’ निकालने की बात भी कही है। उन्‍होंने ट्वीट किया, ‘पूरे देश में घी रथ यात्राएं निकाली जाएंगी जो हर घर से एक चम्‍म्‍च घी एकत्र करेंगी, ताकि यज्ञ में हर किसी की ओर से आहुति अर्पित की जा सके।’ उनका ट्वीट सामने आते ही लोग पूछने लगे कि घी क्‍या पकोड़े तलने के लिए चाहिए? ऐसे ही एक व्‍यक्ति ने लिखा, ‘घी रथ यात्रा में एकत्र हुए घी से पकोड़े बनाने सिखाए जाएंगे।’ गौरव ने ट्वीट किया, ‘पकोड़े तलने के लिए चाहिए।’ अमित वर्मा ने लिखा, ‘लगता है कोई अलग मंत्रालय बना है ‘पकोड़े तल मंत्रालय।’ इसका प्रभार इनको दिया गया है। एक साल बचा है, कुछ ढंग का काम भी कर लीजिए।’ आशीष भट्ट ने ट्वीट किया, ‘पहले मेरी ईंटों का हिसाब तो दो जो मंदिर बनाने के लिए ले गए थे। अब अपना घी नहीं चुराने दूंगा।’ जमील अहमद ने लिखा, ‘माना पकोड़े बनाने के लिए तेल चाहिए, लेकिन घी के पकोड़े कौन खाएगा भाई?’ कुछ ने विकास के वादे भी याद दिलाए। एक व्‍यक्ति ने लिखा, ‘विकास की बात करते-करते फिर से वही यज्ञ, हवन और रथ की ओर दौड़ने लगे महोदय।’ मुकेश त्रिपाठी ने ट्वीट किया, ‘ये सब बकवास वाले काम छोड़ कर कुछ अच्‍छा कर लो। वैसे दिल्‍ली में बहुत कूड़ा-कचरा फैला हुआ है।’

भाजपा सांसद ने बताया कि आठ दिनों तक चलने वाले यज्ञ में देश की समृद्धि की कामना करते हुए आठ संकल्‍प लिए जाएंगे। महेश गिरि ने कहा कि उन्‍हें पूरा विश्‍वास है कि इन संकल्‍पों से मां भारती से संबंध और सुदृढ़ होंगे। इसमें देश के विभिन्‍न हिस्‍सों के कलाकार देश की सांस्‍कृतिक परंपरा से लोगों को रूबरू कराएंगे। यज्ञ के लिए लाल किला मैदान में 108 यज्ञ कुंड बनाए जाएंगे। इनमें 1,111 ब्राह्मण मां पीतांबरा बगलामुखी को अर्घ्‍य अर्पण करेंगे। उन्‍होंने बताया कि यज्ञशाला के लिए चार धामों के साथ-साथ देश के सभी सीमावर्ती क्षेत्रों से जल और मिट्टी लाए जाएंगे। इस दौरान ‘वैदिक ग्राम’ का निर्माण भी किया जाएगा। इसका डिजाइन तैयार करने की जिम्‍मेदारी प्रसिद्ध कला निर्देशक नितिन चंद्रकांत देसाई को दी गई है। भाजपा सांसद के अनुसार, इसमें संत, आध्‍यात्मिक गुरु, राजनेता, नौकरशाह, फिल्‍म कलाकार और उद्योगपति भी हिस्‍सा लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *