Gujarat Election Result 2017: BJP की जीत पर प्रवक्‍ता लाए मशरूम केक, जानिए क्‍यों

गुजरात में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दोबारा सरकार बनाती दिख रही है। बीजेपी को मिलती जीत से कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। चुनावी प्रचार के दौरान गुजरात के युवा ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर ने पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा था। कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए अल्पेश ने कहा था कि पीएम मोदी ताइवान से मशरूम मंगवा कर खाते हैं, इसलिए इतने गोरे हैं, उनके एक मशरूम की कीमत 80 हजार रुपए है। अल्पेश के इस बयान के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनपर जमकर हमला बोला था। इतना ही नहीं अल्पेश के आरोपों पर करारा जवाब देने के लिए पार्टी ने पहले से ही तैयारी कर रखी थी। बीजेपी के दिल्ली प्रदेश प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने पार्टी के लिए मशरूम का केक तैयार करवाया था। जीत के बाद हेडक्वार्टर में इस केक को काटकर सभी कार्यकर्ताओं ने सोमवार की दोपहर को जश्न मनाया। तजिंदर ने कुछ घंटे पहले ही ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी कि जीत का जश्न मनाने के लिए केक तैयार करके रख लिया गया है और अब नतीजे सामने आने के बाद कार्यकर्ताओं ने इसे काटकर जीत को सेलिब्रेट भी किया है।

ट्विटर पर इस वक्त मशरूम केक को लेकर काफी चर्चा की जा रही है। तजिंदर के ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स का एक धड़ा कांग्रेस को ट्रोल कर रहा है। कुछ लोगों ने कहा है कि इस केक की जरूरत तो विरोधियों को है। तो वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि गुजरात चुनाव के परिणाम के बाद देश भर में मशरूम की बिक्री बढ़ गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *