तमिल फिल्म पर भड़की भाजपा, कहा- जीएसटी और नोटबंदी पर दे रहे गलत जानकारी
भारतीय जनता पार्टी ने एक मूवी पर जीएसटी और नोटबंदी के बारे में ‘भ्रामक’ जानकारी देने का आरोप लगाया है। भारतीय जनता पार्टी की तमिलनाडु प्रमुख तमिलिसाई सुंदरराजन ने एक तमिल मूवी ‘मेर्सल’ पर आरोप लगाया है कि इसमें केंद्र सरकार की स्कीम्स और हिंदू धर्म के बारे में गलत जानकारी दी गई है। इसके साथ ही उन्होंने ऐसे सीन मूवी से हटाने की मांग की है। सुंदरराजन ने कहा गुरुवार को रिलीज हुई विजय अभिनीत मूवी मेर्सल में जीएसटी पर ‘गलत जानकारी’ दी गई है। उन्होंने कहा, ‘मूवी में जीएसटी के बारे में गलत जानकारी दी गई है। सेलेब्स को लोगों के बीच गलत जानकारी देने से बचना चाहिए। अपने विचार रखना उनका अधिकार है, लेकिन हिंदू धर्म, डिजिटल ट्रांजेक्शन, नोटबंदी और जीएसटी के बारे में गलती जानकारी देने की हम लोग निंदा करते हैं।’ उन्होंने कहा कि ऐसी जानकारी लोगों को गुमराह करती हैं।
भाजपा राज्य प्रमुख ने सेलेब्स के शब्दों का आम लोगों पर पड़ने वाले असर के बारे में बताते हुए कहा, ‘जब सेलेब्स इस तरह की स्कीम के बारे में बात करते हैं और लोगों को गुमराह करते हैं तो यह लोगों के दिमाग को प्रभावित करते हैं।’ उन्होंने कहा कि विजय के फैन ऐसी गलत जानकारी का समर्थन ना करें। फिल्ममेकर्स को ऐसे डॉयलॉग मूवी से हटा देने चाहिए, जो केंद्र सरकार की स्कीमों को बारें में गलत जानकारी दे रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘वे(फिल्ममेकर) लोग जीएसटी और इसकी अर्थव्यवस्था के बारे में क्या जनाता हैं। ऐसी गलत जानकारी फिल्म से हटाई जानी चाहिए।’
साथ ही राज्य भाजपा प्रमुख ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं है और वे लोगों के लिए 24 घंटे काम कर रहे हैं। फिल्ममेकर्स पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, ‘हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की अच्छी स्कीमों की कौन आलोचना कर रहा है। वे लोग जो अपनी टिकट बेचने के तरीके को नहीं बदल पाए, वे लोग जो अपनी सेलरी और मुनाफे का खुलासा नहीं करते। ये लोग सराहनीय करदाताओं भी नहीं हैं।’