Video: दलित महिलाओं को पीटते हुए उत्तराखंड के बीजेपी विधायक का वीडियो वायरल

उत्तराखंड के रुद्रपुर सीट से बीजेपी विधायक राजकुमार ठुकराल के खिलाफ दलित महिलाओं के साथ मारपीट के आरोप में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। बीजेपी विधायक पर आरोप है कि उन्होंने अपने घर के बाहर तीन दलित महिलाओं के साथ मारपीट की थी। पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार पूरा मामला 9 मार्च का है। बताया जा रहा है कि बीजेपी विधायक राजकुमार ठकराल ने दो परिवारों के बीच के मामले को सुलझाने के लि एअपने आवास पर एक पंचायत बुलाई थी। दोनों परिवारों के बीच मसला ये था कि एक परिवार का नाबालिग लड़का दूसरे परिवार की नाबालिग लड़की के साथ भाग गया था। इस नाबालिग लड़के के पिता ने पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाते हुए बताया कि बीजेपी विधायक ने उनकी पत्नी माला और दो बेटियों, पूजा और सोनम के साथ मारपीट की और उन्हें गालियां भी दीं। सोशल मीडिया में इसके संबंध में एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमे राजकुमार ठुकराल कुछ महिलाओं के साथ मारपीट करते नजर आ रहे थे।

पुलिस ने बीजेपी विधायक के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 504 और एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। उधमसिंह नगर के पुलिस अधीक्षक का कहना है कि हम इस मामले में सारे साक्ष्य और गवाह इकट्ठा कर रहे हैं। अपनी सफाई में बीजेपी विधायक राजकुमार ठुकराल का कहना है कि, ‘मेरे घर सुलह करने आए दोनों परिवार आपस में भिड़ गए थे। मैं तो बस उनके बीच लड़ाई को छुड़ा रहा था।’

 

मीडीया से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार मीडीया संवाददाता से बात करते हुए उत्तराखंड के बीजेप अध्यक्ष अजय भट्ट ने बताया कि इस मामले में राजकुमार ठकराल को नोटिस देकर उनका पक्ष मांगा गया है। अजय भट्ट ने कहा कि राजकुमार ठुकराल के पास जवाब भेजने के लि एकेवल 10 दिन का समय है। इसके साथ ही पार्टी की तरफ से उन्हें चेतावनी भी दी गई है कि किसी के भी साथ इस तरह का आचरण किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *