Video: जामा मस्जिद पर जबरन तिरंगा लहराने पहुंचे बीजेपी नेता और तिरंगा लहराया, वायरल हुई फोटोज और वीडियो

देशभर में आज 72वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। सभी लोग आजादी का जश्न मना रहे हैं। इसी बीच बीजेपी नेता आई.पी. सिंह जामा मस्जिद पर जबरन तिरंगा लहराने पहुंच गए। सोशल मीडिया पर इस घटना की फोटोज और वीडियो भी काफी वायरल हुई हैं। बीजेपी नेता सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जामा मस्जिद के परिसर में जाकर तिरंगा लहराया। इस दौरान जमकर नारेबाजी भी हुई। सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, “टोका टोकी के बावजूद जामा मस्जिद प्रांगण पर तिरंगा लहरा दिया गया है..शाही इमाम अचानक कहाँ गायब हो गए ये प्रश्न है..फ़िलहाल हमें देश में तिरंगा लहराने के लिए किसी की अनुमति की ज़रूरत नहीं..आज मैंने जामा मस्जिद पर ध्वजारोहण किया, रोके जाने के बावजूद। #MyFlagMyFaith.”

 

एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा, “71 साल बाद जामा मस्जिद दिल्ली की छाती पर चढ़कर हमने कार्यकर्ताओं के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया,वन्दे मातरम।” जामा मस्जिद परिसर में ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे लगाए गए। वहीं ‘शाही इमाम जिंदाबाद’ के नारे भी लगाए गए। सोशल मीडिया पर इस घटना की फुटेज काफी वायरल हो रही है। साथ ही तीखी प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही हैं।

टोका टोकी के बावजूद जामा मस्जिद प्रांगण पर तिरंगा लहरा दिया गया है..शाही इमाम अचानक कहाँ गायब हो गए ये प्रश्न है..फ़िलहाल हमें देश में तिरंगा लहराने के लिए किसी की अनुमति की ज़रूरत नहीं..आज मैंने जामा मस्जिद पर ध्वजारोहण किया, रोके जाने के बावजूद।

71 साल बाद जामा मस्जिद दिल्ली की छाती
पर चढ़कर हमने कार्यकर्ताओं के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया,वन्दे मातरम

सोशल मीडिया पर कई लोग बीजेपी नेता की आलोचना कर रहे हैं और महौल बिगाड़ने के आरोप लगा रहे हैं। अजय कुमार (@krajaymcse) नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “जय हिन्द हिन्दुओं को साथ लेके चलें हर मस्जिद पर तिरंगा फहराया जायेगा।” वहीं कई लोग इसका समर्थन भी कर रहे हैं। ट्विटर यूजर राम (@ram22421645) ने लिखा, “हिंदुस्तान का राष्ट्रीय ध्वज है हर जगह हर गली हर मोहल्ले में हर दिल में रहेगा जय जवान जय किसान भारत माता की जय।” और भी कई तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।

 

 

हिंदुस्तान का राष्ट्रीय ध्वज है हर जगह हर गली हर मोहल्ले में हर दिल में रहेगा जय जवान जय किसान भारत माता की जय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *