नीरव मोदी से नरेंद्र मोदी की तुलना पर खफा हुए बीजेपी नेता, राहुल गांधी के खिलाफ किया केस
भाजपा के एक नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ देवरिया जिला की एक अदालत में शुक्रवार (30 मार्च) को परिवाद दायर किया। परिवाद दायर करने वाले उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने ”भाषा” को बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, देश से फरार पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी और बैंक घोटाले के आरोपी नीरव मोदी के बीच समानताएं बताने की कोशिश की थी। उन्होंने दावा किया कि राहुल ने यह भी कहा था कि मोदी नाम भ्रष्टाचार का पर्याय बन चुका है। त्रिपाठी ने कहा कि इससे न सिर्फ भाजपा कार्यकर्ताओं, बल्कि पूरे देश के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं और इसी वजह से उन्होंने देवरिया की एक अदालत में राहुल के खिलाफ परिवाद दायर किया।
बता दें कि दिल्ली में 16,17 और मार्च को कांग्रेस के तीन दिवसीय सम्मेलन में राहुल गांधी ने नीरव मोदी और ललित मोदी से पीएम नरेंद्र मोदी की तुलना की थी। नीरव मोदी और ललित मोदी आर्थिक अपराध के मामले में देश छोड़कर भाग गये हैं। शलभमणि त्रिपाठी ने आईपीसी की धारा 499 और 500 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने कहा कि मामले की अगली सुनवाई 5 अप्रैल को होगी। इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस ने कहा कि भ्रष्टाचार को रोकने में नाकाम रहने और सरकार की नीतियों के फेल के मुद्दे को कांग्रेस हमेशा उठाती रहेगी। गोरखपुर जिले के कांग्रेस महासचिव ने अनवर हुसैन ने कहा कि हम देश के लिए अदालती प्रक्रिया का सामना करने को तैयार है, यही नहीं अगर जेल जाने की जरूरत पड़ी तो इसके लिए भी वह पीछे नहीं हटेंगे।