मोदी-शाह को राम और लक्ष्मण का अवतार बताने वाले भाजपा विधायक अपनी ही सरकार के खिलाफ देंगे धरना
उत्तर प्रदेश के चर्चित उन्नाव गैंगरेप के मामले में अपने बयानों से अपनी ही पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी करने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक सुरेंद्र सिंह ने अब भाजपा के खिलाफ सड़क पर उतरने का ऐलान कर दिया है। बैरिया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह माध्यमिक शिक्षकों के वेतन भुगतान की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन करेंगे। विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा है कि वो पहले शिक्षक हैं और उसके बाद विधायक। उन्होंने कहा कि मैं शिक्षकों के हित के लिए किसी भी हद तक जा सकता हूं। सुरेंद्र सिंह ने बुधवार को बलिया में जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।
पिछले हफ्ते गुरुवार (10 मई) को भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने अपने ताजा बयान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भगवान राम, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को लक्ष्मण तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हनुमान बता दिया था। उससे पहले सुरेंद्र सिंह ने यह भी कहा था कि अगले साल होने वाला लोकसभा चुनाव धर्मयुद्ध की होगा और इसमें पांडवों तथा कौरवों के बीच लड़ाई होगी। उन्होंने आगे कहा था कि पांडवों के दल में सेनापति और अर्जुन की भूमिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे तो दूसरी ओर कौरवों का दल कांग्रेस के नेतृत्व में होगा।
आपको याद दिला दें कि चर्चित उन्नाव गैंगरेप केस में सुरेंद्र सिंह ने आरोपी भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर का पक्ष लिया था। इस दौरान उन्होंने कई विवादित बयान भी दिया था। उस वक्त उन्होंने मोबाइल के इस्तेमाल को नाबालिगों से रेप के लिए जिम्मेदार ठहरा दिया था। अपने एक और बयान पर विधायक ने कहा था कि कोई तीन बच्चों की मां से दुष्कर्म नहीं कर सकता।