BJP की आपत्ति के बाद तमिल फिल्म मर्सल से हटाए जाएंगे GST और नोटबंदी के विरोध वाले सीन

इस शुक्रवार को रिलीज हुई तमिल सुपरस्टार विजय की एक्शन ड्राम फिल्म खबरों में बनी हुई है। जहां एक तरफ फिल्म कमाई के मामलों में एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ रही है तो फिल्म की अलग अलग तरह के काफी सारे विरोधों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे पहले फिल्म को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने विरोध दर्ज कराया है। पार्टी का आरोप है कि फिल्म में नोटबंदी और जीएसटी को नकरात्मक ढंग से दिखाया गया है। तमिलनाडु बीजेपी के अध्यक्ष तमिलसाई सुंदरराजन ने फिल्म के कुछ सीन्स पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा है कि जीएसटी और डिजिटल मीडिया पर फिल्म में मौजूद सीन से लोगों को गलत जानकारी दी जा रही है। वहीं लोकल चैनल से मिल रही जानकारी के मुताबिक बीजेपी की आपत्ति के बाद फिल्म के प्रोड्यूसर फिल्म से आपत्तिजनक सीन हटाने को तैयार हो गए हैं। हालांकि ये अकेला मसला नहीं है जिसके कारण फिल्म का विरोध हो रहा है। इसके अलावा फिल्म में जिस तरह से डॉक्टरों का चित्रण किया गया है उसको लेकर भी डॉक्टरों में काफी गुस्सा है।
फिल्म में डॉक्टरों के लिए बोले जाने वाले डॉयलॉग पर आईएमए ने विरोध दर्ज कराया है। इसके अलावा कर्नाटक में भी फिल्म के नाम एक विवोद दर्ज हो गया है। फिल्म के प्रोड्यूसर पूरे जोर-शोर से कर्नाटक में फिल्म रिलीज करने की तैयारी की थी। तमिलनाडु की तरह बेंगलुरू में भी सिनेमाघर ही नहीं शहर में भी हर तरफ फिल्म के बड़े-बड़े बैनर और उनके कट-आउट्स लगाए गए थे। इसी दौरान जब एक स्थानीय व्यक्ति राधाकृष्ण थियेटर में लगे एक एक कट-आउट के पास से गुजरा, तो विजय के एक फैंस ने उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद से इस मामले को लेकर तनाव हो गया। कन्नड़ रक्षक वेदिक (केआरवी) नाम के संगठन ने अब इस फिल्म को थियेटर में न चलने देने का फैसला किया। वैसे फिल्म की कमाई की बात करें। तो फिल्म की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि फिल्म ने ओपनिंग डे में 31.3 करोड़ रुपए कमाई का रिकॉर्ड बनाया है। भारत में ये फिल्म 2500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है।