बीजेपी नेता ने सिद्धारमैया को हिंदी में ट्वीट कर पूछा- डर गए क्या? सीएम बोले- अंग्रेजी या कन्नड़ में करो हमसे बात
कर्नाटक में विधानसभा चुनाव की तारीख घोषित होने के बाद सत्तापक्ष और पिपक्ष के नेताओं ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने शुरू कर दिए हैं। इसी कड़ी में अब भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव पी मुरलीधर राव शामिल हो गए हैं। राव ने राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर सीधा हमला करते हुए पूछा है कि क्या वह डर गए हैं। शनिवार (21 अप्रैल, 2018) को भाजपा ने ट्वीट कर लिखा, ‘सिद्धारमैया जी डर गए क्या? कड़ी मशक्कत के बाद आपने चामुंडेश्वरी सीट चुनी फिर अब वहां भी हार सामने देखकर दूसरी जगह तलाश कर रहे हैं, मैं आपका संशय खत्म करने के लिए स्पष्ट कर दूं, ना सिर्फ आपकी दोनों सीट बल्कि पूरा कर्नाटक कांग्रेस मुक्त बनने जा रहा है।’ भाजपा नेता के इस ट्वीट का जवाब अब कर्नाटक सीएम ने दिया है। उन्होंने कहा कि वो हिंदी नहीं जानते हैं। अंग्रेजी और इंग्लिश में ट्वीट कर उनसे बात करें।
हालांकि सोशल मीडिया में दोनों नेताओं के ट्वीट छाए रहे। लोगों ने भी इसमें अपनी प्रतिक्रियाएं दीं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘हम एलियनों की भाषा नहीं समझते।’ राहुल लिखते हैं, ’14 फीसदी लोग उर्दू बोलते हैं। इंग्लिश में कौन बात करता है। कन्नड़, तेलगू और उर्दू को सुरक्षित रखा जाना चाहिए।’ एक कमेंट में भाजपा नेता को लताड़ लगाते हुए लिखा गया, ‘आप तेलगू मां की संतान है फिर हिंदी भाषा क्यों? क्या यह आपकी मातृ भाषा है या राष्ट्रीय भाषा है? आपका ऐसा बर्ताव इसलिए है क्योंकि आपकी पार्टी दक्षिणी भारतीय लोगों को रिजेक्ट कर रही है।’ आम आदमी ने लिखा, ‘राव ने अपने हिंदी वाले नेताओं को खुश करने के लिए इस भाषा में ट्वीट किया।’ तरुण लिखते हैं, ‘क्या आपने उनका जवाब देखा है।’
.@Siddaramaiah जी डर गए क्या?
कड़ी मशक्कत के बाद आपने चामुंडेश्वरी सीट चुनी फिर अब वहां भी हार सामने देखकर दूसरी जगह तलाश कर रहे हैं, मैं आपका संशय खत्म करने के लिए स्पष्ट कर दूं न सिर्फ आपकी दोनों सीट बल्कि पूरा कर्नाटका कांग्रेस मुक्त बनने जा रहा है।— P Muralidhar Rao (@PMuralidharRao) April 21, 2018
ಕನ್ನಡ ಅಥವಾ ಇಂಗ್ಲಿಷ್ ನಲ್ಲಿ ಟ್ವೀಟ್ ಮಾಡಿ ಸರ್. ಹಿಂದಿ ಅರ್ಥವಾಗುವುದಿಲ್ಲ https://t.co/i9rbgLyFJU
— Siddaramaiah (@siddaramaiah) April 21, 2018