महाराष्ट्र के ग्राम पंचायत चुनावों में चला बीजेपी का जादू, 50% सीटों पर दर्ज की जीत

महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी ने ग्राम पंचायत चुनावों में 50 प्रतिशत सीटों पर जीत हासिल कर ली है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में बीजेपी ने 2,974 सीटों में से 1,457 सीटों पर जीत हासिल की है। 3,885 ग्राम पंचायत के लिए पहले चरण में 7 अक्टूबर को मतदान हुए थे। सोमवार को 2,974 पंचायतो के नतीजों की घोषणा की गई थी। बीजेपी को मिली इस कामयाबी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने देवेंद्र फडणवीस को बधाई दी है। पीएम मोदी ने जनता को शुक्रिया कर कहा कि किसान, युवा, गरीब बीजेपी के विकास के एजेंडे के साथ है।  वहीं इन चुनावों में कांग्रेस के हाथों 301, शिव सेना 222 और एनसीपी 194 सीटें लगी हैं और बाकी अन्य सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है। इन चुनावों में कुल 79 प्रतिशत मतदान हुए थे। पहले चरण के चुनाव राज्य के मराठवाड़ा, विदर्भ और उत्तरी महाराष्ट्र के प्रांत में हुए थे।

राज्य में फडणवीस के नेतृत्व में पार्टी ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है। इस जीत पर फडणवीस ने कहा कि प्रधानमंत्री के विकास एजंडे में जनता को आत्मविश्वास दिखाई दे रहा है। विदर्भ और मराठवाड़ा में भले ही कांग्रेस और शिवसेना ने बाजी मारी हो लेकिन हमने पिछले चुनावों के मुकाबले इस बार बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाया है। इस जीत पर फडणवीस ने जनता को शुकीया कहा है। बता दें कि ग्राम पंचायत के दूसरे चरण के चुनान 14 अक्टूबर को होंगे जिनके नतीजे 16 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे। 16 जिलों में 3,692 ग्राम पंचायतों के लिए चुनाव होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *