BPSC Recruitment 2017: यहां निकली है बम्पर वैकेंसी, bpsc.bih.nic.in पर यूं करें आवेदन

बिहार पब्लिक सर्विस कमिशन(BPSC) ने 63वीं कंबाइंड(प्रीलीमिनरी) कंपीटीटिव एग्जामिनेशन के तहत 355 पदों पर भर्ती की घोषणा की है। अगर आप इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार हैं तो आपके लिए यह एक सुनहरा अवसर है। ये भर्तियां बिहार राज्य के लिए की जायेंगी।आवेदन की आखिरी तारीख 04 दिसंबर 2017 है। कुल 355 पदों में कई पद शामिल हैं जिनमें सीटीओ के 123 पद, डीएसपी के 6, एसडीओ के लिए 16 पदों और कई अन्य पदों पर भर्ती होनी है। इन पदों के लिए आवेदन करने का तरीका और जरूरी योग्यताओं की विस्तार से जानकारी निम्नवत हैं।

शैक्षणिक योग्यताः 63वीं कंबाइंड(प्रीलीमिनरी) कंपीटीटिव एग्जामिनेशन के लिए के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट और समकक्ष पास होना चाहिए।

आयु सीमाः उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 22 साल और अधिकतम आयु 37 साल होनी चाहिए।आयु की गणना 01.08.2017 से की जायेगी।

आयु सीमा में छूट का प्रावधानः अनुसूचित जाति/जनजाति उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु में 5 साल की छूट और ओबीसी वर्ग की केवल महिला उम्मीदवारों के लिए 3 साल की छूट का प्रावधान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *