बिहार पुलिस बम्पर वैकेंसी: 1717 सब इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, जल्द शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

पुलिस की नौकरी के इच्छुक लोगों को बिहार पुलिस सुनहरा मौका दे रही है। बिहार पुलिस में बम्पर वैकेंसी निकली हैं जिसके तहत 1717 पुलिस सब इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती होनी हैं। बिहार पुलिस सब-ऑर्डिनेट सर्विस कमीशन (BPSSC) ने 16 सितंबर 2017 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर नोटिफिकेशन जारी कर नई भर्तियां होने की घोषणा की थी। वहीं आवेदन प्रक्रिया शुरू होने और समाप्त होने की तारीख अभी जारी नहीं की गई है। आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने की तैयारी पहले से ही कर लें। चलिए अब जानते हैं आवेदन करने से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातों के बारे में। पुलिस सब-इंस्पेक्टर के कुल 1717 पदों पर भर्ती होनी है।

चयनित अभ्यर्थी प्रतिमाह 9300 से 34800 रुपये की सैलरी हासिल कर सकेंगे और उन्हें 4200 रुपये का ग्रेड पे भी मिलेगा। वहीं 1717 पदों में से SC उम्मीदवारों के लिए 300, ST उम्मीदवारों के लिए 09, OBC उम्मीदवारों के लिए 296 पद, BC उम्मीदवारों के लिए 172, BC (महिला) उम्मीदवारों के 48 और जनरल उम्मीदवारों के लिए 892 पद आरक्षित किए गए हैं। शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो आवेदक का ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। आयु सीमा 20 से 37 साल तय की गई है जबकि इसमें OBC उम्मीदवारों को 3 साल और SC/ST उम्मीदवारों को 5 साल की छूट मिलेगी। चयन प्रीलिम लिखित परीक्षा, मेन परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के आधार किया जाएगा। वहीं आवेदन शुरू होने और समाप्त होने की डेट्स अभी जारी नहीं की गई है, लेकिन अनुमान है कि डेट्स जल्द ही जारी की जाएंगी। वहीं आवेदन प्रक्रिया की ज्यादा जानकारी आप इसनोटिफिकेशन लिंक से हासिल कर सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *