Video: BSF के मुंहतोड़ जवाब से उड़े पाकिस्तान के होश, पाक रेंजर्स द्वारा फोन कर फायरिंग रोकने की अपील
पाकिस्तान ने फायरिंग शुरू की तो बीएसएफ ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए सीमा पार के बंकर को ही उड़ा दिया। यह देखकर पाकिस्तान के होश उड़ गए और वहां के रेंजर्स ने फोन कर बीएसएफ से शांति की अपील की। पाकिस्तानी हमले में एक जवान सहित पांच नागरिकों के मरने के बाद से बीएसएफ ने ताबड़तोड़ जवाबी कार्रवाई शुरू की थी। बीएसफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के करीब स्थित पाकिस्तानी चौकी को उड़ा दिया।
सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ) ने रविवार(20 मई) को कहा कि पाकिस्तानी रेंजर्स ने सीमा पर जवाबी फायरिंग रोकने की अपील की है।सीमा सुरक्षा बल ने 19 सेकंड का एक फुटेज भी जारी किया, फायरिंग के चलते पाकिस्तानी चौकी के नष्ट होने का दृश्य दिखता है। बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी रेंजर्स ने रविवार(20 मई) को फोन कर गोलीबारी रोकने को कहा। एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक बीएसएफ की ओर से प्रत्याशित गोलीबारी और ताबड़तोड़ जवाब ने पाकिस्तान को इस अपील के लिए मजबूर किया।पाकिस्तानी रेंजर्स की फायरिंग के जबाब में सीमा सुरक्षा बल के जवान पिछले तीन दिनों से लगाातर सटीक ठिकानों पर गोलीबारी कर रहे थे, जिससे पाकिस्तानी रेंजर्स को काफी नुकसान हो रहा था।
#WATCH: BSF troops on the western borders, bust a bunker across international boundary on May 19. #JammuAndKashmir (Source: BSF) pic.twitter.com/MaecGPf7g3
— ANI (@ANI) May 20, 2018
इस गोलीबारी में बीएसएफ के भी दो जवान शहीद हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के चलते सीमापार से फायरिंग की घटनाओं में बढ़ोत्तरी देखी गई। इस फायरिंग में कई नागरिकों के भी मारे जाने और घायल होने की खबर है।अब तक घाटी में गोलीबारी की सात सौ से अधिक घटनाएं हो चुकीं हैं, जिसमें 18 सुरक्षाकर्मियों सहित 38 लोग घायल हुए।बीएसएफ के सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तानी रेंजर्स ने जम्मू के आरएसपुरा, बिशनाह, अरनिया आदि इलाकों में गुरुवार रात करीब एक बजे से गोलीबारी शुरू की थी। जिसमें जबोवल सीमा चौकी पर तैनात जवान शहीद हो गया था।अगले दिन सेना ने कुपवाड़ा के ब्रिंजाल इलाके में तीन आतंकियों को ढेर कर दिया था।