BWF सुपर सीरीज फाइनल में हारी पीवी सिंधु, सिल्‍वर मेडल से करना पड़ा संतोष

भारत की चोटी की शटलर पीवी सिंधु फिर फाइनल की बाधा पार करने में नाकाम रही और उन्हें दुबई सुपर सीरीज फाइनल्स में विश्व की नंबर दो जापानी खिलाड़ी अकाने यामागुची के खिलाफ रोमांच की पराकाष्ठा तक पहुंचे खिताबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। सत्र के इस आखिरी और प्रतिष्ठित फिनाले में सिंधु ने फिर से अपना जोश और जज्बा दिखाया लेकिन शुरूआती बढ़त के बावजूद आखिर में उन्हें यामागुची से 21-15, 12-21, 19-21 से हार झेलनी पड़ी। यह मुकाबला एक घंटे 31 मिनट तक चला। यह 22 वर्षीय खिलाड़ी खिताब जीतने के बेहद करीब पहुंच गयी थी लेकिन अपने तीसरे बड़े टूर्नामेंट में उन्हें उप विजेता से ही संतोष करना पड़ा। वह पिछले साल रियो ओलंपिक और इस साल ग्लास्गो विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में हार गयी थी। अगस्त में ग्लास्गो में खेले गये विश्च चैंपियनशिप के फाइनल जैसी स्थिति आज भी थी जब फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक बन गया था और आखिरी क्षणों में दोनों खिलाड़ियों को अपने दमखम और जज्बे की कड़ी परीक्षा देनी पड़ी।

सत्र का अपना चौथा फाइनल खेल रही सिंधु ने बेहतरीन स्मैश से अपना पहला अंक बनाया लेकिन दो गलतियों और बेसलाइन पर गलत आकलन का उन्हें नुकसान हुआ और यामागुची 3-2 से आगे हो गयी। जापानी खिलाड़ी ने नेट के सहारे एक और अंक हासिल किया लेकिन सिंधु ने बेहतरीन क्रासकोर्ट स्मैश से स्कोर 5-5 से बराबर कर दिया। भारतीय खिलाड़ी ने इसके बाद शटल बाहर मार दी और नेट ने फिर से यामागुची का साथ दिया जिससे वह 7-5 से बढ़त पर आ गयी। जापानी ने क्रास कोर्ट रिटर्न से एक और अंक बनाया लेकिन इसके बाद सिंधु ने लगातार छह अंक बनाकर मैच का नक्शा बदल दिया। जब स्कोर 8-8 से बराबरी पर था तब दोनों खिलाड़ियों के बीच 33 शाट की लंबी रैली देखने को मिली। ब्रेक के समय सिंधु तीन अंक से आगे थी और इसके बाद उन्होंने दो अंक हासिल करके 13-8 से बढ़त बना दी। यामागुची ने तीन अंक बनाकर स्कोर 11-14 किया जिसमें एक सफल वीडियो रेफरल भी शामिल है। इसके बाद एक अवसर पर सिंधु के हाथ से रैकेट फिसल गया और अगली बार उन्होंने शाट नेट पर मार दिया जिससे स्कोर 13-14 हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *