कार के अंदर खुद को जला दिया! दिल्ली के नेहरू प्लेस की यह ‘बर्निंग कार’ वाली मिस्ट्री है क्या?,
दिल्ली के नेहरू प्लेस इलाके में गुरुवार को एक 34 वर्षीय व्यक्ति का शव एक खड़ी कार के अंदर मिला. अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि व्यक्ति ने कार के अंदर खुद को आग लगाने की कोशिश की. लेकिन कार में आग नहीं लगी, इसलिए हाइपोक्सिया तनाव के कारण उसकी नाक से खून बहने लगा और दम घुटने से उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान लाजपत नगर इलाके के दयानंद कॉलोनी निवासी ध्रुव महाजन के रूप में हुई है.
नाक सहित पूरे शरीर पर खून
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पूर्व) राजेश देव ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार सुबह 9:40 बजे कालकाजी थाने में पुलिस कंट्रोल रूम (पीसीआर) को सूचना मिली कि खड़ी कार में खून से लथपथ एक शव पड़ा है. नेहरू प्लेस में देविका टावर के बगल में पहाड़पुर बिजनेस सेंटर के सामने मौके पर पहुंचने पर ड्राइवर की सीट पर एक शव मिला, जिसके नाक सहित पूरे शरीर पर खून लगा हुआ था.
डीसीपी ने बताया, “चूंकि कार के सभी गेट बंद थे, इसलिए पीछे का शीशा तोड़कर कार को खोला गया और पाया गया कि स्टीयरिंग व्हील पर एक व्यक्ति मृत पड़ा था और उसके चेहरे, जांघ और दोनों हाथों पर जलने के निशान थे.” डीसीपी ने बताया कि कार के अंदर पेट्रोल की तेज गंध आ रही थी, मृतक के बाल पूरी तरह से झुलस गए थे, स्टीयरिंग व्हील आंशिक रूप से जला हुआ था और टी-शर्ट पर कालिख लगी हुई थी. आगे की सीट पर कुचली हुई पानी की बोतल और इस्तेमाल की गई माचिस भी मिली.
कर्ज ने ली जान
इलाके के सीसीटीवी को खंगाला गया और पाया गया कि मृतक अपनी कार से सुबह करीब साढ़े तीन बजे मौके पर आया था और करीब सात मिनट बाद कार में आग लग गई जो करीब एक मिनट बाद बुझ गई. डीसीपी ने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि ध्रुव ने आत्मदाह की कोशिश करके आत्महत्या की, इसके बाद हाइपोक्सिया तनाव के कारण मृतक की नाक से खून बहने लगा और दम घुटने से उसकी मौत हो गई. पूछताछ के दौरान मृतक की बहन पूर्वी महाजन, जो बेंगलुरु में रहती है, ने बताया कि ध्रुव पर भारी कर्ज था. शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स अस्पताल भेज दिया गया है. पीटीआई.