रतन टाटा को राहत, साइरस मिस्त्री की याचिका खारिज करके बोला ट्रिब्यूनल- केस में दम नहीं

राष्ट्रीय कंपनी कानून प्राधिकरण (NCLT) की मुंबई बेंच ने सोमवार (9 जुलाई) को साइरस मिस्त्री की फर्म्स द्वारा दायर की गई याचिका खारिज कर दी। ट्रिब्यूनल ने टाटा संस के बोर्ड निदेशकों द्वारा साइरस मिस्त्री को कंपनी के चेयरमैन पद से हटाने के 24 अक्टूबर 2016 के फैसले को बरकरार रखा है। मुंबई NCLT बेंच के बीएसवी प्रकाश कुमार और वी नल्लासेनापति ने मौखिक आदेश में कहा कि मिस्त्री को टाटा संस के चेयरमैन पद से इसलिए हटाया गया था कि क्योंकि वह शेयरहोल्डर्स का भरोसा खो चुके थे। NCLT
» Read more