मुद्रा की नई ‘मुद्रा नकदी रहित नहीं, नकद नारायण पर भरोसा बढ़ा

लोगों को नकदी रहित नहीं, नकद नारायण वाली अर्थव्यवस्था ही भा रही है। रिजर्व बैंक ने अर्थव्यवस्था में नकदी के चलन के लेकर रिपोर्ट जारी की है, जिसके अनुसार, नोटबंदी के 19 महीने के बाद देश की जनता के हाथ में नकदी का आंकड़ा दोगुने से ज्यादा हो गया है। नोटबंदी के समय ‘जनता के हाथमें नकदी 7.8 लाख करोड़ रुपए तक सिमट गई थी। अब यह आंकड़ा 19 महीने के दौरान 18.5 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। दूसरा आंकड़ा ‘चलन में नकदीका है। नोटबंदी के बाद यह
» Read more