ड्रग्स ने तबाह कर दी थी जिंदगी लेकिन एक आइडिया से खड़ी कर दी अरबों की कंपनी, पढ़ें ‘पिलो किंग’ की कामयाबी की कहानी
माइक लिंडेल को न सिर्फ अमेरिका बल्कि सारी दुनिया में पिलो किंग के नाम से जाना जाता है। ‘MyPillow’ के सीओई की कहानी जानकर आप न सिर्फ हैरान रह जाएंगे, बल्कि यह भी समझेंगे कि कैसे आप संघर्षकर अपने सपनों को हकीकत में बदल सकते हैं और कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ सकते हैं। लिंडेल के लिए सक्सेस हासिल करना आसान नहीं था। आप यह जानकर दंग रह जाएंगे कि वह एक ड्रग एडिक्ट थे। सीएनबीसी को दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, “कोई क्रैक(एक प्रकार की ड्रग) एडिक्ट
» Read more