बेटे की चाह में मां ने 3 माह की मासूम बेटी का गला घोंटा

बेटे की चाह में एक महिला ने अपनी दुधमुंही तीन महीने की अबोध बच्ची की हत्या कर ममता का गला घोंट दिया और शव को वाशिंग मशीन में छिपाकर शोर मचा दिया कि बच्ची को कोई उठाकर ले गया है। लेकिन हत्यारोपी मां ने पुलिस की सख्ती के बाद सब कुछ उगल दिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक गांव पतला निवासी ब्रजपाल नानक एक किसान सपरिवार रहता है। उसके पुत्र मोहित का विवाह आरती नामक एक युवती से हुआ। लगभग तीन महीने पहले आरती ने एक बच्ची को जन्म दिया। बताया
» Read more