प्रेमी की खातिर पति के आठ टुकड़े कर छिपाई थी लाश, सिर दिया था गाड़, मिली 30 साल कैद

हरियाणा में झज्जर में एक महिला ने बर्बर तरीके से पति को मौत के घाट उतार दिया। हत्यारी महिला ने उसके शरीर के आठ टुकड़े कर घर में ही छिपा दिए थे। घटना को उसने सिर्फ अपने प्रेमी की खातिर अंजाम दिया। जानकारी पर मालमा पुलिस के सामने आया, जिसके बाद बुधवार को उसे कोर्ट ने 30 साल की सजा सुनाई। जबकि चार अन्य लोगों को इस मामले में रिहा किया गया है। कोर्ट के सूत्रों की मानें, तो यह मामला यहां के असांडा गांव का है। एडिश्नल सेशन जज
» Read more