यूपी: पत्नी से हुआ झगड़ा, कनपटी में दाग दी पांच गोलियां, फिर हो गया फरार

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में कोसीकलां कस्बे में एक युवक ने मामूली सी कहासुनी होने के बाद लाइसेंसी पिस्तौल से पत्नी की कनपटी पर एक साथ पांच गोलियां दाग दीं। उसकी मौके पर ही मौत हो गई और घटना के बाद पति फरार हो गया। पुलिस के अनुसार, तांगड़ा मुहल्ला निवासी लोकेश उर्फ कूकू का रविवार को पत्नी सुमन (30) से किसी बात पर झगड़ा हो गया। मामला आगे बढ़ा तो सुमन की कनपटी पर लगातार पांच गोलियां दाग दी। पत्नी की हत्या के बाद लोकेश फरार हो गया।
» Read more