मुंगेर: खुदाई में मिली AK-47, कई लोगों को किया गया गिरफ्तार

मुंगेर: बिहार के मुंगेर पुलिस ने अब तक बीस AK-47 की बरामदगी की है साथ ही कई पाटर्स की बरामदगी की गई है. शनिवार को मुफसील थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह गांव में एसपी बाबू राम के नेतृव में चली छापेमारी के दौरान गंगा किनारे जमीन के अंदर से खुदाई कर भारी मात्रा में AK-47 के पार्ट्स की बरामदगी की गई है. सूत्रों की माने तो जेल में बंद शमशेर इमरान ने अपने रिश्तेदार को एके 47 के पार्ट्स दिए थे. वही इस मामले में महिला सहित कई लोगों को
» Read more