झारखंड: बहन के अंतिम संस्कार में गया था, जीजा को ही जलती चिता में फेंककर मार दिया

बहन की अंत्योष्टि में गया था और जीजा को जलती चिता में फेंककर मार डाला, झारखंड के गुमला की यह घटना डरा देने वाली है. गुमला: झारखंड के गुमला में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. कोराम्बी गांव में एक 60 साल के बुजुर्ग को जलती चिता में फेंककर जिंदा जला दिया गया. यह शर्मनाक हरकत बुजुर्ग के साथ उसके ही रिश्तेदारों ने की. बुधेश्वर उरांव को पहले तो उनके रिश्तेदारों ने जमकर पीटा और फिर धधकती चिता में उनको फेंक दिया. मौके पर ही उनकी
» Read more